
एटा ।गौ रक्षा विभाग विश्व हिन्दू परिषद की एक बैठक का आयोजन कैम्प कार्यालय शान्ति नगर एटा पर साय 7 बजे किया गया बैठक की अध्यक्षता गौ रक्षा विभाग के प्रान्त अध्यक्ष अरविन्द सिंह चौहान ने की।बैठक में पूरे ब्रज प्रान्त में सडकों पर घूम रहे निराश्रित गोवंशो को लेकर चर्चा की तथा आगे की रणनीति बनाई।
बैठक को सम्बोधित करते हुए श्री चौहान ने कहाँ कि पूरे ब्रज प्रान्त में निराश्रित गोवंशो की बहुत ही दुर्दशा हो रही है कोई सुनने वाला नहीं है माननीय मुख्यमंत्री जी ने जिस आशा से कट्टी घरों पर रोक लगाकर गोवंशों को बचाया तथा गोशालाओ का निमार्ण कराया तथा गोवंशो को संरक्षित कर गोवंशो को कटने से बचाया उसका आशीर्वाद भी गौ माताओ ने मुख्यमंत्री जी को दिया तथा पुनः सत्ता में आये।लेकिन ब्रज प्रान्त में माननीय मुख्यमंत्री जी के कुछ जिलाधिकारी गोवंशो को गौशालाओ मे अच्छे से देखभाल नही कर रहे तथा कुछ जगहों पर गोवंश गोशालाओ में भूखे,प्यासे नरक का जीवन यापन कर रहे हैं। पूरे ब्रज प्रांत में ज्यादातर गौशालाओं के पास चारागाह की जमीने पड़ी हुई है लेकिन उन्हें कोई खाली नहीं करा रहा है तथा दबंगों ने कब्जा कर रखा है।ऐसा ही एक प्रकरण मेरे संज्ञान में आया कि एटा मे एक गौ आश्रय स्थल मिलिक बन्हैरा गोशाला है जिसका मैंने स्वयं दिनांक 24-1-25 को निरीक्षण किया जिसमें लगभग 86 गोवंश है तथा उस गोशाला के पास 34-35 बीघा चारागाह की जमीन पडी हुई है जिस पर दबंगो ने कब्जा कर रखा है जव कि उक्त जमीन में निराश्रित गोवंशो के लिए हरा चारा तथा भूसा पर्याप्त मात्रा में मिल सकता है लेकिन इस ओर कोई भी अधिकारी घ्यान नहीं दे रहा है जव कि संज्ञान में आया है कि जिलाधिकारी महोदय एटा ने सभी गोशालाओ के लिए नोडल अधिकारी भी नियुक्त कर रखे हैं फिर भी गोवंशो की दुर्दशा हो रही है।मैने एटा जिलाधिकारी महोदय से गोवंशो से समबन्धित कोई भी वात को रखा तो वह तत्काल संज्ञान लेकर निराकरण कराते है लेकिन ऐसा प्रतीत हो रहा हैं कि गोशालाओ के लिए जो नोडल नियुक्त किये गये हैं वह जिलाधिकारी महोदय को बताते ही नहीं है कि गोशालाओ में क्या क्या कमियों है तथा कहाँ कहाँ चारागाह की जमीनो पर दबंगो ने कब्जा कर रखा है।
श्री चौहान ने कहाँ कि मै जिलाधिकारी महोदय से मांग करता हूँ कि जहाँ जहाॅ चारागाह की जमीन पर दबंगो ने कब्जा कर रखा है उन जगहों को चिन्हित कराकर कब्जा मुक्त करायी जाये ताकि निराश्रित गोवंशो को हरा चारा तथा पर्याप्त मात्रा में भूखे मिल सके तथा माननीय मुख्यमंत्री जी के प्राथमिकता वाले कार्यक्रम को गति मिल सके तथा शासन की मंशा भी पूर्ण हो सके।
बैठक में,संजय सिंह,मोहित कुमार,हिमांशु बर्मा,जितेन्द्र कुमार,आशीष फौजी,विनोद कुमार, आशीष कुमार,हरिओम सिंह, कार्यकर्ता मौजूद रहे।