
प्रयागराज। महाकुंभ नगर, उत्तराखंड के राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल (सेवानिवृत्त) गुरमीत सिंह ने महाकुंभ 2025 में पवित्र स्नान किया। संगम में डुबकी लगाने के बाद उन्होंने इसे अत्यंत सौभाग्यशाली अवसर बताते हुए कहा कि स्नान के दौरान दिव्य अनुभूति हुई।
उन्होंने महाकुंभ के प्रबंधन की सराहना करते हुए कहा कि 60 करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं ने स्नान किया है, और इसका संचालन उच्च स्तर का रहा है। उत्तर प्रदेश सरकार और प्रशासन ने बहुत ही सुचारू रूप से इसे संपन्न किया है। मैं मुख्यमंत्री और सभी अधिकारियों को बधाई देना चाहता हूं जिन्होंने महाकुंभ को सफलतापूर्वक आयोजित कर रहे हैं।
राज्यपाल ने इस अवसर पर श्रद्धालुओं के उत्साह और आस्था को देखकर हर्ष व्यक्त किया और महाकुंभ को भारतीय संस्कृति की अद्वितीय परंपरा बताया।
राम आसरे