
मचा हड़कंप !
उत्तर प्रदेश में हॉटमिक्स प्लांट की सरकारी दरें अचानक 6 गुना बढ़ा दी गईं, जिससे निर्माण क्षेत्र में हड़कंप मच गया. 13938 रुपये प्रति टन से दरें बढ़ाकर 80925 रुपये प्रति टन कर दी गईं. इस फैसले से निर्माण लागत में बेतहाशा वृद्धि हो सकती है. पीडब्ल्यूडी ने अब आदेश रद्द कर दिया, लेकिन अन्य विभागों में गड़बड़ी की आशंका बनी हुई है.
मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह ने मामले की जांच के आदेश दिए हैं, जबकि प्रमुख सचिव आलोक कुमार ने इसे भारी त्रुटि माना.
क्या यह प्रशासनिक गलती है या घोटाला ?
जांच जारी…