
बेगाबाद,गिरिडीह:- परम् आलौकिक जगन्नाथधाम में इस वर्ष महाशिवरात्रि को लेकर व्यापक तैयारी की जा रही है,हर वर्ष की भांति इस वर्ष महाशिवरात्रि पर मंदिर परिसर साज सज्जा हेतु रंग रोगन आदि कार्यों में जुटे हुवे है,,ज्ञात हो कि विगत 27 वर्षों से बेंगाबाद के फुरसोडीह स्थित शिव मंदिर में धूम धाम से महाशिवरात्रि मनाया जाता है,जिसमें भव्य बारात निकलती है तत्पश्चात विधि विधान से विधिवत शिव पार्वती आश्वसुंदरी मनुषा कार्तिक गणेश आदि की पूजा के बाद शिव पार्वती विवाह होता है,,इस वर्ष बारात में सिंगर सोनी श्रीवास्तव के साथ झांकी आदि की दुरस्त तैयारी की जा रही है,,इधर मंदिर के पुजारी महादेव मंडल ने कहा कि जगन्नाथधाम शिवालय का शिवलिंग स्वत प्रकट है जिसके दर्शन हेतु दूर दराज के श्रद्धालुओं का आगमन होता है,कहा कि आगामी 26 फरवरी को महाशिवरात्रि है सभी श्रद्धालु गण इस पुनीत दिन शिव की आराधना करे और अपने जीवन को सफल करे.