
एटा 21 फरवरी 2025 जनपद में टप्पेबाजों का गिरोह सक्रिय अवागढ़ हाउस स्थिति वृद्ध महिला श्रीमती मिथलेश कुमारी पत्नी स्व ओमप्रकाश निवासी अवागढ़ हाउस डॉ एके सक्सैना बाली गली में दो युवक पीतल की मूर्ति सफाई करने एवं अन्य सामान की सफाई करने वाले बता कर लोगों के साथ ठगी कर रहे हैं। वृद्ध महिला श्रीमती मिथलेश कुमारी से युवक बोला कि हम कम्पनी की तरफ से हैं। पीतल की मूर्ति सोने,चांदी की वस्तुएं साफ करते हैं। टप्पेबाज युवकों ने वृद्ध महिला की पहले चांदी की अंगूठी साफ की उसके बाद किरायेदार की चांदी पी पायल साफ की उसके बाद वृद्ध महिला की चार चूड़ी सोने व तीन अंगूठी सोने की साफ करने को लीं सोने की दोनों वस्तुओं में हल्दी चूना बताकर लगाया और कुकर में रखकर गर्म पानी में गर्म करने को कहा वृद्ध ने किरायेदार को कुकर दे दिया। घटना करीब 1.30 बजे की हैं। दोनों युवक वृद्ध के यहां से चलते बने वृद्ध महिला ने कहा कि कुकर खोलकर देखो इसमें चूड़ी,अंगूठी हैं क्या। कुकर खोलते ही वृद्ध महिला की आँखें फटी की फटी रह गई। वृद्ध महिला ने कोतवाली नगर पुलिस बेगराम कश्यप प्रभारी