
बरेली। सिरौली कस्बे में एक मकान की छत पर शनिवार की सुबह सांड़ चढ़ गया। परिवार के लोगों ने जब उसे भगाने की कोशिश की तो वह हमलावर हो गया। लोगों ने भागकर अपनी जान बचाई। इसकी सूचना लोगों ने सिरौली नगर पंचायत प्रशासन को दी। बाद में आई टीम ने किसी तरह सांड़ को घर की छत से उतारा।
सिरौली कस्बे के मोहल्ला साहूकारा निवासी बाबू चौकीदार का मकान है। शनिवार सुबह मकान का दरवाजा खुला था। इसी दौरान सांड़ घुस गया और सीढ़िया से छत पर चला गया। छत पर सांड़ को देख घरवालों के होश उड़ गए। लोगों ने घटना की सूचना सिरौली नगर पंचायत को देते हुए सांड़ को नीचे उतारने की कोशिश की। इस पर सांड़ हमलावर हो गया। सांड़ ने घंटों तक छत पर चढ़कर उत्पात मचाया। सूचना पर नगर पंचायत की टीम भी पहुंच गई और कई घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद उसे नीचे उतारा।
छुट्टा पशुओं से निजात दिलाने की मांग
लोगों ने बताया कि जंगल से आए दिन छुट्टा पशु कस्बे में आकर उत्पात मचाते हैं। इससे लोगों को खतरा बना हुआ है। तमाम घटनाओं के बाद भी नगर पंचायत प्रशासन सबक नहीं ले रहा है। लोगों ने छुट्टा पशुओं से निजात दिलाने की मांग की है।