संगीत और नृत्य से सराबोर हुआ गंगा पंडाल

प्रयागराज। महाकुंभ नगर, महाकुंभ 2025 के गंगा पंडाल में आज भक्ति, संगीत और नृत्य का अद्भुत संगम देखने को मिला। ओडिसी नृत्यांगना डोना गांगुली, मेवाती घराने के गायक योगेश गंदर्भ और वीणा वादिका डॉ. सुमा सुधीर ने अपनी प्रस्तुतियों से श्रद्धालुओं को मंत्रमुग्ध कर दिया।
कार्यक्रम की शुरुआत प्रसिद्ध ओडिसी नृत्यांगना डोना गांगुली की प्रस्तुति से हुई। उन्होंने गंगा अवतरण को नृत्य के माध्यम से सजीव कर दिया, फिर देवी दुर्गा के नव स्वरूपों का नृत्यबद्ध प्रदर्शन किया। इसके बाद महाकुंभ थीम पर “महाकुंभ है, महाकुंभ है” और “शिव तांडव” की प्रस्तुति देकर दर्शकों को भक्ति में सराबोर कर दिया।
इसके बाद मंच संभाला मेवाती घराने के गायक योगेश गंदर्भ ने। उन्होंने गणेश वंदना “चलो चलो रे गणनायक” से शुरुआत की और फिर अपने कुम्भ गीत “जय शिव शम्भू, जय शिव शंकर” से श्रोताओं को भाव-विभोर कर दिया। कबीर की रचना “मन लागो मेरे यार फकीरी में” सुनाकर उन्होंने श्रोताओं को झूमने पर मजबूर कर दिया। अंत में सरस्वती वंदना और भैरवी राग में “सर्वेश्वरी जगदीश्वरी” गाकर भक्ति रस की गंगा बहा दी। इस दौरान संस्कृति विभाग के कार्यक्रम अधिशासी कमलेश कुमार पाठक ने भी “भज मन राम चरण सुखदाई” भजन गाकर दर्शकों को भक्ति में डुबो दिया।
कार्यक्रम की अंतिम प्रस्तुति में वीणा वादिका डॉ. सुमा सुधीर ने अपने साथी कलाकारों के साथ राग शनगुहा प्रिया, राग नट और राग धनुश्री में तिल्लाना की प्रस्तुति दी, जिससे पूरा वातावरण संगीतमय हो गया।
कार्यक्रम के अंत में श्री कमलेश कुमार पाठक ने सभी कलाकारों को सम्मानित किया। मंच संचालन दूरदर्शन के एंकर अनिल कुमार ने किया।
राम आसरे

About The Author

निशाकांत शर्मा (सहसंपादक)

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× अब ई पेपर यहाँ भी उपलब्ध है
अपडेट खबर के लिए इनेबल करें OK No thanks