एटा महोत्सव में आयोजित किया गया ऐतिहासिक “ऑल इंडिया मुशायरा” नाइट का आयोजन

एटा ब्रेकिंग….

एटा के एटा महोत्सव में आयोजित किया गया ऐतिहासिक “ऑल इंडिया मुशायरा” नाइट का आयोजन, सायरा शबीना अदीब ने वर्ल्ड फेम शेर सुनाए “ये वतन मेरा वतन,ये वतन मेरा वतन” और दूसरा गीत “जो खानदानी रहीश है वो मिजाज रखते है नरम अपना, तुम्हारा लहजा बता रहा है तुम्हारी दौलत नई नई है” गाते हुए एक मैसेज दिया, इस पर लोगों ने जमकर सराहा और लोगों ने पूरी रात लिया मुशायरे का आनंद,

“ऑल इंडिया मुशायरा” का शुभारंभ एटा एसएसपी श्याम नारायण सिंह और भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष दिनेश वशिष्ठ सहित शहर के गणमान्यों ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया शुभारंभ,

इस “ऑल इंडिया मुशायरे” में शिरकत करने आए देश के बड़ी शायरा शबीना अदीव जी,मंजर भोपाली,जौहर कानपुरी, मेहसर अफरीदी,अफजल अलाहाबादी,खुशबू शर्मा, निगहत अमरोही सहित दो दर्जन से ज्यादा शायर और सायरानों ने पूरी रात किया काव्य पाठ,

शुभारंभ के दौरान सपा के जिलाध्यक्ष परवेज ज़ुबैरी, पूर्व चेयरमैन अशरफ हुसैन,समाज सेवी मेधाव्रत शास्त्री और कांग्रेस नेता आदर्श मिश्रा,हामिद कुरैशी सहित लोग रहे मौजूद,

कार्यक्रम के आयोजक आवेज अली और अफसर उर्फ बंटी ने मुशायरा में आए हुए सभी अतिथियों का माला और शौल पहनाते हुए प्रतीक चिन्ह देकर किया स्वागत एवं सम्मान,

कार्यक्रम के संयोजक आवेज अली और अफसर उर्फ बंटी ने मुशायरा में आए हुए सभी दर्शकों ओर अतिथियों का आभार प्रकट किया,

एसएसपी श्याम नारायण सिंह के साथ सीओ अशोक कुमार सिंह,कोतवाली नगर प्रभारी राजेश चौहान सहित भारी पुलिस फोर्स रहा मौजूद।

About The Author

निशाकांत शर्मा (सहसंपादक)

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× अब ई पेपर यहाँ भी उपलब्ध है
अपडेट खबर के लिए इनेबल करें OK No thanks