
एटा ~थाना जसरथपुर पुलिस को मिली सफलता, थाना जसरथपुर पुलिस द्वारा जुआ खेलते हुए 03 जुआरियों को कुल 3100 रुपए व ताश के पत्तों सहित किया गया गिरफ्तार। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एटा श्री श्याम नारायण सिंह के निर्देशन तथा अपर पुलिस अधीक्षक श्री राजकुमार सिंह के निकट पर्यवेक्षण में अवैध जुआ एवं सट्टे के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना जसरथपुर पुलिस द्वारा दिनांक 05.02.2025 को समय करीब 19.52 बजे ग्राम नदराला के पास स्थित भट्टे के पास से जुआ खेलते हुए 03 जुआरियों को 3100 रुपए व ताश के पत्तों सहित गिरफ्तार कर थानास्तर से आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
गिरफ्तार अभियुक्तों का नाम पता
- अली मोहम्मद पुत्र फैयाज
- सादिक पुत्र फरीद खां
- गुफरान पुत्र बाबू
निवासीगण ग्राम नदराला थाना जसरथपुर एटा
बरामदगी
1.कुल 3100 रुपए व ताश के पत्ते
गिरफ्तार करने वाला पुलिस बलः-
- प्र0नि0 ओमप्रकाश सिंह
- उ0नि0 रनवीर सिंह
- आरक्षी विवेक कुमार
- आरक्षी संजीव कुमार
- आरक्षी सौरभ