
बस्ती समाचार।
ई -रिक्शा चालकों से बड़े पैमाने में रोड चाट रेड जोन ग्रीन जोन आदि के नाम रजिस्ट्रेशन करने के नाम से वसूली का जोरदार धंधा फल फूल रहा है।
उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा लगातार भ्रष्टाचार को समाप्त करने एवं भ्रष्टाचारियों के ऊपर कठोर कार्रवाई की बात कही जा रही है लेकिन खुलेआम भ्रष्टाचार का खेल हो रहा है। उत्तर प्रदेश सरकार के ट्रैफिक पुलिस के टी आर सी श्री रवि कुमार दुबे द्वारा आये दिन ई- रिक्शा चालक से मनमानी तरिके से धन वसूला जा रहा है टैम्पो चालक हो रहे हैं परेशान इनकी कोई नहीं सुनने वाला है जिले का अला अफसर मौन क्यों है।
ई -रिक्शा चालक के परिवार का एक मात्र सहारा वह अपने परिवार का खर्च देखे या प्रशासन को घुस दें या उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा ई -रिक्शा चालकों को न्याय दिला सकेगा।
इसी आस को लगाए ई -रिक्शा चालक न्याय की गुहार लगा रहे अनवर अली
बी एम एफ न्यूज़ नेटवर्क
बस्ती मो 9565848519