आज की बड़ी खबरें……………….
लखनऊ- शहर के कई इलाकों में गरजा LDA का बुलडोजर, गोमती नगर,बीकेटी,दुबग्गा में चला LDA का बुलडोजर, अवैध प्लॉटिंग को LDA के बुलडोजर ने किया ध्वस्त, गोमती नगर विस्तार में 4 निर्माण पर हुई कार्रवाई, BKT में 2, दुबग्गा में 1 अवैध निर्माण पर कार्रवाई, BKT में 32 बीघा अवैध प्लॉटिंग पर चला बुलडोजर, दुबग्गा में अवैध प्लॉटिंग बुलडोजर ने की ध्वस्त, LDA ज़ोन एक पांच और 7 की टीम ने की कार्रवाई.
➡लखनऊ- नगर विकास मंत्री अरविंद शर्मा ने किया निरीक्षण, लखनऊ के विभिन्न स्थलों का स्थलीय निरीक्षण किया, ठंड से बचाव के लिए हुई व्यवस्था का औचक निरीक्षण, चारबाग बस अड्डे में अस्थाई रैन बसेरा का निरीक्षण, ऐशबाग में बने स्थाई रैन बसेरा का औचक निरीक्षण , कंबल, रजाई, गरम कपड़े, गुनगुना पानी का प्रबंधन करें, रैन बसेरों में लोगों की सुरक्षा,सफाई का विशेष ध्यान रखें.
➡गोरखपुर- SHO रामगढ़ताल चितवन कुमार को सफलता, अवैध टिकट बुक करने वाले अभियुक्त गिरफ्तार, वेबसाइट हैक कर अवैध तरीके से बुक करते थे टिकट, अभियुक्त राजन साहनी और शिवम निषाद गिरफ्तार, कब्जे से लैपटॉप, 2 मोबाइल, 4 टिकट हुए बरामद, युवकों ने फर्जीवाड़ा कर मनाया था नए साल का जश्न, क्रूज की वेबसाइट हैक कर बनाया था जाली टिकट, वेबसाइट को हैक कर 1 रुपये में टिकट बुक कराया था, 1 रुपये डाल 12 हज़ार के टिकट बुक कराया था, सबके जाने के बाद खाते की जांच के बाद हुआ खुलासा, क्रूज मालिक राजन राय ने कराया था केस दर्ज, रामगढ़ताल पुलिस 2 अभियुक्तों को किया गिरफ्तार, रामगढ़ताल के नौकायन से संचालित होता लेक क्वीन क्रूज.
➡सोनभद्र- BNS धाराओं में 2 अभियुक्तों को किया गिरफ्तार, घटना में उपयोग किये गए कैंपर वाहन भी बरामद, अभियुक्तों के खिलाफ मुकदमा हुआ था दर्जा, नाबालिग को भगा ले जाने के संबंध में केस था दर्ज, जमानत पर बाहर आने पर पीड़िता को दे रहे थे धमकी, अगवा करने के मामले में सुलह का बना रहे थे दबान, अनपरा क्षेत्र के कुबरी पहाड़ी के पास से किया अरेस्ट.
➡उन्नाव- मिट्टी धंसने से 2 मजदूर दबे, एक की हुई मौत, 6 फिट गहरे गड्ढे के भीतर समतलीकरण कर रहे थे, चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी में मजदूरी कर रहे थे मजदूर, मजदूर एक साथी के साथ गड्ढे में उतरा था, अचानक गड्ढे के ऊपरी हिस्से की मिट्टी धंसी, मिट्टी धंसने से मजदूर अशोक की दबकर हुई मौत, करीब 2 घंटे के रेस्क्यू कर दोनों को बाहर निकाला, अजगैन क्षेत्र के नवाबगंज स्थित चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी का मामला.
➡बाराबंकी – 2 पक्षों में जमीनी विवाद को लेकर मारपीट का मामला , घायल व्यक्ति की ट्रामा सेंटर में इलाज के दौरान मौत , मौत से नाराज लोगों ने शव रखकर किया प्रदर्शन, 3 घंटे से बंद है कोटवा धाम से कोटा सड़क मार्ग, कई थानों की भारी फोर्स लोगों को समझाने में जुटे, नाराज लोग आरोपियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की, आलाधिकारी प्रदर्शनकारियों को समझाने में जुटे, कोतवाली बदोसराय के खजुरी का मामला.
➡फतेहपुर – संदिग्ध परिस्थितियों में दंपति का घर में मिला शव, घर के अन्दर से बंद था दरवाजा, अंदर पड़े थे शव, युवक ने महिला से की थी दूसरी शादी, सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस, जांच में जुटी, पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा, असोथर क्षेत्र के जागेश्वर मंदिर के बगल का मामला.
➡झांसी – झांसी में मुंबई क्राइम ब्रांच टीम की दबिश, छापेमारी में क्राइम ब्रांच ने आरोपी को पकड़ा, चिरगांव से लूट कांड के आरोपी को किया अरेस्ट, मुंबई के अग्रीपाड़ा इलाके में बदमाशों ने की थी लूट, बदमाशों ने बंदूक की नोक पर की थी लूट, ऋषभ ज्वेलर्स से लूटे थे 1.91 करोड़ के जेवरात, नगदी, बदमाशों के पास से लूट का माल हुआ बरामद.
➡बरेली- शाकाहारी पिज़्ज़ा की जगह युवक को मिला नॉनवेज पिज्जा, डोमिनोज में युवक को दिया गया नॉनवेज पिज्जा, युवक ने मामले की डोमिनोज प्रबंधन से की की शिकायत, नॉन वेज पिज्जा पर वेज पिज्जा का स्टीकर लगा कर दिया, नॉनवेज पिज्जा खाने के बाद युवक को पता चला , इज्जत नगर क्षेत्र के कर्मचारी नगर स्थित डोमिनोज का मामला.
➡इटावा- सड़क पर चलते वक्त कंटेनर में लगी आग, राहगीरों ने कंटेनर चालक को दी आग की सूचना, चालक ने सबमर्सिबल पंप के पास कंटेनर को रोक, सबमर्सिबल पंप के पास कंटेनर रोक बुझाई आग, कंटेनर में सरकारी अस्पताल का जा रहा था सामान, ग्रेटर नोएडा से गुवाहाटी जा रहा था कंटेनर, बसरेहर क्षेत्र के बरेली हाईवे मार्ग के पास का मामला .
➡सोनभद्र- बागपत काम करने गए युवक का शव पहुंचा गांव , शव देख परिजनों समेत ग्रामीण हुए उग्र, एम्बुलेंस को रोक मुआवजे की करने लगे मांग , पुलिस ने समझाकर शव का कराया दाह संस्कार, काम करने के दौरान युवक हो गया था बीमार, इलाज़ के दौरान युवक की हो गई थी मौत, चोपन क्षेत्र अन्तर्गत कुकर बंधी का मामला.