एटा– थाना अवागढ़ पुलिस को मिली सफलता, अवागढ़ पुलिस द्वारा चोरी की घटना में प्रकाश में आए दो अभियुक्तों को चोरी की झटका मशीन सहित किया गया गिरफ्तार।वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एटा श्री नारायण सिह के निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक श्री राजकुमार सिंह के निकट पर्यवेक्षण में वाँछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना अवागढ़ पुलिस द्वारा थाना अवागढ़ पर पंजीकृत मु0अ0सं0:01/25 धारा 303(2),317(2) बीएनएस में प्रकाश मे आए दो अभियुक्तों 1.विशाल पुत्र गुलाब मोहम्मद 2.मैजुद्दीन पुत्र गुलाब मुहम्मद निवासीगण वराभोडेला थाना अवागढ जिला एटा को आज दिनांक 01.01.25 को चोरी की गयी झटका मशीन सहित गिरफ्तार कर थानास्तर से आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम पता –
- विशाल पुत्र गुलाब मोहम्मद
- मैजुद्दीन पुत्र गुलाब मुहम्मद निवासीगण वराभोडेला थाना अवागढ जिला एटा।
बरामदगी
- झटका मशीन।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम –
- उ0नि0 सलीम खान
- है0का0 जयप्रकाश सिंह