
मिर्ज़ापुर,यूपी में BJP सांसद विनोद बिंद ने समाज को एकजुट करने के लिए दावत दी.
दावत में बकरा बना.
सांसद जी ने दावत दी थी, लोग झमककर पहुंचे. जब खाने की बारी आई तो पत्तल में बकरे की बोटी की जगह सिर्फ रसा परोसा गया.
फिर जो हुआ वो इतिहास में दर्ज हो गया.
बकरे की बोटी की तलब में एक आदमी ने बाल्टी से रसा परोस रहे आदमी को कई थप्पड़ जड़ दिए.
बोटी युद्ध को देख लोग अपने पत्तल समेटकर यहां वहां भागे. समाज को एकजुट करने की दावत अब बोटी युद्ध में तब्दील हो चुकी थी.
मार कुटाई के बाद, लोग ये कहते निकले कि – सांसद जी बोटी का वादा भी पूरा नहीं कर पाए. ये भी जुमला निकला.