बरेली :: एजाज नगर गौटिया रहने वाले अफसर हुसैन पुत्र रहीम वक्श ने उपजिलाधिकारी सदर गोविंद मौर्य को दिए शिकायती पत्र में बताया कि उनकी बहन सरमीन बी मोटरसाईकिल से गिरने पर सिर में चोट लगने के कारण नौ नवम्बर को शाम साढ़े बजे निकटतम ऐलोनस अस्पताल बीसलपुर, चौराहा पीलीभीत बाईपास रोड बरेली में लेकर गया। वहाँ मौजूद डाक्टर नसरूद्दीन द्वारा सरमीन बी को देखा गया। अफसर हुसैन को डाक्टर द्वार बहुत बुरी तरह से डरा दिया गया कि तुम्हारी बहन सरमीन बी की हालत बहुत गंभीर है। कुछ भी हो सकता है। हास्पिटल द्वारा मुझसे एक घंटे में 45 हजार रूपये ले लिये गये। मुझसे तत्काल 5180 रूपये की दवाई हास्पिटल के मेडीकल से मगाई गई। सरमीन का आयुष्मान कार्ड था। लेकिन नसरुद्दीन द्वारा कार्ड नहीं लगाया गया,मरीज को दवाई पूरी भी नहीं लगाई गई। दवाई का भुगतान ऑनलाईन किया गया। पीड़ित ने दिए शिकायती पत्र में लिखा है कि हास्पिटल द्वारा मुझे उन पैसो को कोई बिल नहीं दिया गया। मेरे द्वारा बिल मांगा गया तो मुझे बुरी तरह डराया धमकाया गया। मैंने कहा कि मेरे मरीज की यहाँ से छुट्टी करलो तभी डाक्टर नसरुद्दीन द्वारा कहा गया कि मरीज खतरे में है। छुट्टी नहीं होगी। बहुत विनती करने के बाद अफसर अपनी बहन सरमीन को उस अस्पताल से छुट्टी कराई गई। फिर एम्बूलेंस लेकर आया जो हास्पिटल के गेट पर खड़ी थी। फिर हास्पिटल के स्टॉफ द्वारा मरीज को बाहर नहीं जाने दिया गया। हास्पिटल के स्टॉफ द्वारा परेशान किया गया। गेट पास के नाम पर 5 हजार रूपये जमा कराये गये। रूपये का बिल मागने पर अस्पताल द्वारा कोई बिल नहीं दिया गया। प्रार्थी अपनी बहन को लेकर बहुत डरा हुआ था। अफसर हुसैन ने लिखा है कि मजबूरी में आकर भुगतान किया अस्पताल का स्टॉफ व डाक्टर द्वारा बहुत ही गलत व वदसलूकी का व्यवहार किया गया। जो मरीज की मजबूरी का फायदा उठाकर ठगी कर रहे हैं। मजबूरी का फायदा उठाकर डाक्टर नसरूद्दीन द्वारा मात्र एक घंटे में मरीज से 50180 रूपये वसूल किये गये हैं। जो अवैध है जिसका बिल मागने पर भी कोई बिल नहीं दिया गया।उप जिलाधिकारी सदर गोविंद मौर्य ने शिकायती पत्र का संज्ञान लेते हुए ऐलोनस हॉस्पिटल बीसलपुर, चौराहा पीलीभीत बाईपास रोड बरेली को नोटिस जारी किया है जिसमें लिखा है कि
शिकायती प्रार्थना पत्र की छायाप्रति समस्त संलग्नकों सहित संलग्न कर आपको इस निर्देश के साथ प्रेषित की जा रही है कि उक्त के सम्बंध में आप अपना लिखित उत्तर पत्र प्राप्ति के 02 कार्यदिवस में अधोहस्ताक्षरी के समक्ष व्यक्तिगत रूप से उपस्थित होकर उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें, अन्यथा की स्थिति में किसी भी प्रतिकूल कार्यवाही हेतु आप स्वंय उत्तरदायी होंगे। जिसकी प्रतिलिपि मुख्य चिकित्साधिकारी, बरेली को भी भेजी गई है।