एटा जिला कांग्रेस कमेटी ने दिया ज्ञापन

एटा जिला कांग्रेस कमेटी के जिला अध्यक्ष ठाकुर अनिल सोलंकी के नेतृत्व में स्टेडियम से जुड़े बाबू सम्पूर्णानंद जी का नाम हटा दिए जाने के संदर्भ में माननीय राष्ट्रपति महोदय के नाम जिला अधिकारी महोदय को ज्ञापन दिया गया, उत्तर प्रदेश कांग्रेस के प्रदेश सचिव विनीत पाराशर वाल्मीकि ने कहा की विगत दिनों माननीय प्रधानमंत्री द्वारा बनारस के पुराने प्रतिष्ठित स्टेडियम के आधुनिक निर्माण का उद्घाटन किया गया उसे स्टेडियम का उद्घाटन के साथ ही स्टेडियम से जुड़े बाबू सम्पूर्णानंद जी का नाम हटा दिया गया है जो काफी आपत्तिजनक है एवं शबनम ही नहीं बल्कि काशी एवं उसकी गौरवशाला विरासत तापमान भी है, कांग्रेस जिला अध्यक्ष ठाकुर की सोलंकी ने कहा कि सरकार के इस घोषित कार्य से काशी के लाखों लोग आहत हुए हैं और दुखी हैं सम्पूर्णानंद जैसे लोकप्रिय राजनेता का नाम किसी प्रस्थान से हटा दे जाना महल उनका एवं काशी वासियों की भावना का ही अपमान नहीं बल्कि काशी की मृत्यु आचार्य परंपरा और सत्य त्याग नैतिक मूल्य ईमानदारी आदि की आदर्श राजनीति की प्रेरणासंपद विरासत और आजादी की लड़ाई को सेनानियों का भी अपमान है दुर्भाग्य से उसे दल एवं उसकी सत्ता से जुड़े लोगों ने ही समझ पाते,अतः कांग्रेस पार्टी अनैतिक काम का जहां पर जोर विरोध करती है ।
और जिला कांग्रेस कमेटी एटा मांग करती है कि डॉक्टर संपूर्णानंद स्पोर्ट्स स्टेडियम के नाम को पुन बहाल किया जाए।
ज्ञापन देने वालो में ठाकुर अनिल सोलंकी जिला अध्यक्ष,विनीत पाराशर बाल्मीकि शहर अध्यक्ष एवं प्रदेश सचिव,एकेश लोधी पूर्व जिला अध्यक्ष,चौबसिंह धनगर एडवोकेट पूर्व जिला अध्यक्ष,सुभाष सागर एडवोकेट पूर्व सभासद जिला महासचिव,सुनील गौतम एडवोकेट जिला अध्यक्ष किसान कांग्रेस, मोहम्मद तसव्वुर जिला अध्यक्ष सोशल मीडिया, अजमल खान जिला अध्यक्ष अल्पसंख्यक विभाग कांग्रेस,राजेश यादव शीतलपुर,ओमप्रकाश सिंह तोमर,मोहम्मद रियाज अब्बास,अभिषेक मिश्रा,पुष्पेंद्र बघेल,पंकज गौतम,लल्ला बाबू,जितेंद्र राणा,रसूल अहमद,जावेद अख्तर,अब्दुल हमीदखान,हाशिम खान,अल्तमस खान,संजय सिंह यादव आदि

About The Author

निशाकांत शर्मा (सहसंपादक)

यह खबर /लेख मेरे ( निशाकांत शर्मा ) द्वारा प्रकाशित किया गया है इस खबर के सम्बंधित किसी भी वाद - विवाद के लिए में खुद जिम्मेदार होंगा

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अपडेट खबर के लिए इनेबल करें OK No thanks