
उत्तर प्रदेश सरकार ने जौनपुर के मुख्य राजस्व अधिकारी PCS गणेश प्रसाद और बिजनौर के एसडीएम PCS आदेश सिंह सागर पर अनियमितताओं की कार्यवाही करते हुए निलंबित कर दिया है आप को जानकर हैरत होगी कई PCS अफ़सर हुक़ूमत की नज़र में है जिनकी शिकायतों की फ़ाइल पढ़ी जा रही है आने वाले वख्त में अभी प्रदेश में और भी PCS अफ़सर के सस्पेंड होने की खबरें आयेगी !! देखना अब यह है कि PCS_एसोसिएशन अपने अफ़सरो की कितनी मदद कर पाता है !!