
एटा। थाना कोतवाली नगर में जूली भास्कर निवासी इंदिरा नगर ट्रांस यमुना फेज-1 नई आबादी जिला आगरा ने पति संजय भास्कर निवासी अंबेडकर नगर के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। आरोप है कि पति ने अपने कार्यालय में गालियां देते हुए पीटा। पिता बचाने आए तो उनको भी पीटते हुए जान से मारने की धमकी दी। जूली भास्कर ने बताया कि उसका विवाह संजय भास्कर निवासी अंबेडकर नगर के साथ हुआ था। कुछ समय बाद ही उसने मुझे छोड़ दिया और अंबेडकर नगर की ही रहने वाली एक महिला के साथ विवाह कर लिया। भरण पोषण का मामला कुटुंब न्यायालय आगरा में चल रहा है। इसमें 104700 रुपये की रिकवरी और गिरफ्तारी का वारंट जारी हुआ है। अपने पिता के साथ बुधवार को होम्योपैथिक कार्यालय एटा में गई, जहां पति संजय फार्मासिस्ट के पद पर तैनात है। वहां मैं कार्यालय के अधिकारियों से बातचीत कर रही थी। तभी संजय भास्कर आए और मुझे गालियां देते हुए पीटने लगे। पिता ने विरोध किया और बीच बचाव का प्रयास किया, तो उनको भी लात घूसों से बुरी तरह से पीटा। कार्यालय के कर्मचारियों ने किसी तरह हम लोगों को बचाया। क्षेत्राधिकारी नगर अमित कुमार राय ने बताया कि मामले की रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है और जांच की जा रही है।