पत्नी ने पति पर लगाया आरोप अश्लील फोटो बनाकर किया वाइरल

एटा। थाना मारहरा में नेहा राजपूत निवासी ककरेट ने पति तुषार यादव निवासी मोहल्ला जय जयराम गली लोहिया जिला कासगंज सहित सात ससुरालीजन के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। आरोप है कि इन लोगों ने सोशल मीडिया पर उसकी फर्जी आईडी बनाकर अश्लील फोटो अपलोड किए। नेहा ने बताया कि जनवरी 2024 में उसका विवाह तुषार के साथ हुआ था। मई महीने में वह उसे छोड़कर भाग गया। इसके बाद तुषार ने मेरे नाम से सोशल मीडिया साइट इंस्टाग्राम पर फर्जी आईडी बना ली। यहां उसने मेरे कई आपत्तिजनक फोटो बनाकर डाल दिए । जिसकी वजह से समाज में मेरी बदनामी हो रही है। इतना ही नहीं शिकायत करने पर मेरे पिता के साथ गालीगलौज की क्षेत्राधिकारी सदर संजय सिंह ने बताया कि रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। मामले की गहनता के साथ जांच की जा रही है। जो भी तथ्य निकल कर आएंगे, उनके आधार पर कार्रवाई की जाएगी।

About The Author

निशाकांत शर्मा (सहसंपादक)

यह खबर /लेख मेरे ( निशाकांत शर्मा ) द्वारा प्रकाशित किया गया है इस खबर के सम्बंधित किसी भी वाद - विवाद के लिए में खुद जिम्मेदार होंगा

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अपडेट खबर के लिए इनेबल करें OK No thanks