एक मुख्य चुनाव अधिकारी, चार सहायक चुनाव अधिकारी की निगरानी में होगा पारदर्शी चुनाव, तीन अध्यक्ष चार महासचिव पद के उम्मीदवार उतरे चुनाबी मैदान में

एटा। जिला कलेक्ट्रेट वार एसोसिएशन का चुनाव इस वार कशमकश रहेगा, चुनावी प्रक्रिया आज नामांकन तक की पूर्ण की जा चुकी हैं । बता दें कि दो दिन चले नामांकन के दौरान मुख्य चुनाव अधिकारी और सहायक चुनाव अधिकारी के समक्ष तीन उम्मीदवारों ने अध्यक्ष पद और चार उम्मीदवारों ने महासचिव पद के लिये अपना अपना नामांकन नियमानुसार किया, अध्यक्ष पद के लिये पर्चा भरने वालों में संदीप मिश्रा एडवोकेट, आदित्य मिश्रा एडवोकेट और रमेश बाबू यादव एडवोकेट थे, जबकि महासचिव के लिये अबधेश कुमार शाक्य, संजय उपाध्याय, रोहित पुंडीर और जितेंद्र वार्ष्णेय ने अपना नामांकन किया । इस दौरान मुख्य निर्वाचन अधिकारी वरिष्ठ अधिवक्ता नारायण भाष्कर उपाध्याय ने अपने चार सहायक चुनाव अधिकारियों की निगरानी में सभी उम्मीदवारों की नामांकन प्रक्रिया पूर्ण की …