वीआईपी ग्रुप की सहायता से बुजुर्ग का पैर कटने से बचा


केजीएमयू,(KGMU) लखनऊ में हुआ इलाज
शाहजहांपुर। विगत 3 दिन पूर्व ककरा निवासी एक बुजुर्ग कशवर खान (69)को एक सामाजिक संगठन के संरक्षक द्वारा शाहजहांपुर के पण्डित राम प्रसाद विस्मिल चिकित्सालय / मेडिकल कालेज में भर्ती किया गया। जिनकी हालत काफी खराब थी हार्ट वलाकेज थी , और पैर में इंफेक्शन left lower limb cellulitis “सेलुलाइटनेस” नाम की बीमारी के कारण पैर सड़ गए थे और बुरी तरह जख्म हो गए थे अगर विलंब हो जाता तो पैर काटने की नौबत आ जाती ।
“Heart trouble” हो गया था जैसे ही यह “वीआईपी ग्रुप विद हैल्पिंग हैंड्स” को पता चला उनको तत्काल ग्रुप के सदस्यों ने “केजीएमयू” लखनऊ” रैफर करवाया।
आज उनका ऑपरेशन करवाकर उन्हें छुट्टी दे दी गयी है जख्म जब भर जाएगा तो उनकी प्लास्टिक सर्जरी करवाई जाएगी। डॉक्टरों ने बताया कि अगर विलम्भ हो जाता तो पैर काटना पड़ सकता था।

About The Author

निशाकांत शर्मा (सहसंपादक)

यह खबर /लेख मेरे ( निशाकांत शर्मा ) द्वारा प्रकाशित किया गया है इस खबर के सम्बंधित किसी भी वाद - विवाद के लिए में खुद जिम्मेदार होंगा

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अपडेट खबर के लिए इनेबल करें OK No thanks