वार्ड नंबर एक मे पहुचे दुकानदारों की सुनी समस्याएं

मैहर। सांसद प्रतिनिधि संतोष सोनी ने वार्ड नंबर एक मे पहुचे दुकानदारों की सुनी समस्याएं एवं सबसे बड़ी बात जो दुकानदारों ने बताई की दो पहिया से लेकर सभी वाहनों का प्रवेश वर्जित एवं केवल पैदल यात्रियों को प्रवेश होने से दुकानदारों मे हड़कंप मच गया अगर बाइक भी बंद हो जाएगी तो स्थानीय लोग जो परिवार के साथ रहते है या जो लोग मैहर शहर मे रहते तो उनको आने जाने के लिए बाइक तो होती है तो ऐसे मे स्थानीय लोग बाइक कहा और किसके सहारे वाहनों को खड़ा करेंगे, उसके आलावा पानी की व्यवष्ठा ज्यादातर टेंकरो से की जाति है, कोई बीमार पड़ जाये, सफाई की गाड़ी खुद प्रबंध समिति की आती है मेला मे दुकानदारों के समग्री भी वाहनों से अनाजाना होता है, साथ हि एक नंबर यात्री निवास, व तम्स भवन का भी रास्ता यही है रुकने वाले यात्री गाड़ी कहा और किसके सहारे छोड़ेगा, ऐसे मे अगर बाइक भी बंद कर दी जाएगी तो ऐसे मे किसी भी अप्रिय घटनाओ पर कोई भी वाहन अंदर प्रवेश न हो पाने से बड़ी घटनाओ से इंकार नही किया जा सकता, इसी तरह करीब एक वर्ष पहले एक घटना लाल गेट के अंदर आगजनी की घटना हुई थी जो मौके पर दमकल जाने की स्थिति नही होने करण रामजी अग्रवाल की दुकान मे सब कुछ जलकर राख हो गया था गनीमत यह रही की दुकानदारों ने अपने अपने दुकान व घरों से बाल्टी के सहारे पानी की व्यवस्था कर आग पर काबू पाया गया था उसके बाद हि लाल गेट के बगल मे रास्ता चौड़ा किया गया था उस समय मैहर एसडीएम स्व धर्मेंद्र मिश्रा जी थे, तब मैहर तहसील थी अब जिला हुआ तो नए लोग नई व्यवस्था के तहत मेला की तैयारियां जोरो पर है इन्ही तेरियों के संबंध मे सांसद प्रतिनिधि संतोष सोनी वार्ड नंबर एक मे बाजार मे निरीक्षण करने पहुचे और देवी जी धाम के दुकानदारों से रूबरू होते हुए समस्याओं से भी अवगत हुए व्यवस्था के साथ हटाई गई गरीबो की दुकानों को पुनः मेला व्यवस्था को देखते दुकानों को लगवाने संबंधित जिला कलेकटर रानी वाटड से फोन से बात किये जिला अधिकारी द्वारा यह बताया गया की पहले मेला व्यवस्था के तहत कार्यवाही हो जाये उसके बाद गरीब दुकानदारों को भी व्यवस्था के तहत बैठाया जायेगा।
समस्याओं मे सबसे बड़ी समस्या जो पुलिस चौकी से फुवारा तक जाने वाली मार्ग को पुलिस चौकी के सामने बेरिकेट लगाकर पुरी तरह बंद करने के संबंध मे चर्चा की गई जो पुलिस चौकी के सामने बंद होने से लगभग सैकड़ो परिवार रहने वाले लोग हर व्यवस्था से वंचित रह जाएगे, साथ हि मेला के समय पानी के पनि टेंकर सबसे ज़्यदा बड़ा मुद्दा होता है जो बाहर से आने वाले भक्तो के साथ खुद का भी पानी की समस्या से निजात दिलाते जो टेंकर से पानी भराकर, नगर पालिका तो पानी की सप्लाई के दुकानदार अपने परिवार तक की प्यास बुझाने तक की पानी नही पाते है।

About The Author

निशाकांत शर्मा (सहसंपादक)

यह खबर /लेख मेरे ( निशाकांत शर्मा ) द्वारा प्रकाशित किया गया है इस खबर के सम्बंधित किसी भी वाद - विवाद के लिए में खुद जिम्मेदार होंगा

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अपडेट खबर के लिए इनेबल करें OK No thanks