
देश में चीता प्रोजेक्ट के दो साल पूरे, मध्य प्रदेश टाइगर स्टेट के साथ चीता स्टेट भी बना हुआ है
मध्यप्रदेश के श्योपुर जिले के कूनो नेशनल पार्क में चीता परियोजना को शुरू हुए आज दो साल पूरे हो गए हैं।
आज से ठीक 2 साल पहले 17 सितंबर 2022 को पीएम नरेन्द्र मोदी ने अपने जन्मदिन के अवसर पर नामीबिया से लाए गए 8 चीतों को कूनो नेशनल पार्क के बाड़े में रिलीज किया था। इनमें पांच फीमेल और तीन मेल चीते शामिल थे।
इन दो सालों में कूनो में बहुत कुछ बदला, कई उतार-चढ़ाव और मुश्किल के दौर भी आए। फिर भी कूनो प्रबंधन के अधिकारी इस प्रोजेक्ट को सफल बता रहे हैं। कूनो में शावकों के जन्म के बाद यहां चीतों की संख्या 20 से बढ़कर 24 हो गई है। वहीं यहां आने वाले पर्यटकों की संख्या में भी बढ़ोतरी हुई है।