शहर की अधिकतर स्ट्रीट लाइट खराब, अंधेरे में नहीं दिखते सड़क के गड्डे, होती हैं दुर्घटनाएं

शाम ढलते ही शहर की अधिकतर सड़कों पर छा जाता है अंधेरा।

विभाग नही करा रहा है मरम्मत शिकायत पर नहीं होती कारवाई।

सिंदरी, धनबाद। पर्व ,त्यौहार शुरू हो चुका है ।सिन्दरी में स्ट्रीट लाइट खराब होने के कारण चारों ओर अंधेरा ही अंधेरा दिखाई पड़ता है। नगर निगम के आधिकारिगण अपनी निद्रा में सोए हुए हैं ।
सिंदरी शहर के कई
इलाकों में स्ट्रीट लाइटें बंद पड़ी हैं या खराब हो चुकी है। इससे शाम होते ही सड़कों पर अंधेरा छा जाता है। अधेरे में सड़कों पर बने गड्ढे व सड़कों पर बैठे आवारा जानवर नहीं दिखते हैं जिससे आये दिन दुर्घटनाएं होती रहती हैं। कई बार शिकायत करने के बाद भी संबंधित अधिकारी समस्या पर ध्यान नहीं देते हैं। शहर की मुख्य सड़क जैसे गौशला बाजार, मयूर गेट से कुवर सिंह चौक, शहरपुरा बाइपास रोड आदि पर अंधेरा होने से दिखाई नहीं देता है। जबकि मनोहरटांड कॉलोनी में 24 घंटे स्ट्रीट लाइट जलती ही रहती है, जिसकी शिकायत जेई शशि मुंडा, एक्सक्यूटिव इंजिनियर आदि से की गई, किन्तु ढाक के तीन पात वाली कहावत साबित हो रही है।

खराब स्ट्रीट लाइट से केवल

वाहन चालकों को नहीं बल्कि पैदल चलनेवालों को भी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है।

गौशला मुख्य सड़कों की स्ट्रीट लाइट का हाल बेहाल है यह सड़क सिंदरी-झरिया की
प्रमुख सड़कों में से एक है। इस सड़क पर स्ट्रीट लाइटें तो लगी हैं, पर फिलहाल खराब है। कई बार शिकायत के वाबजूद इस सड़क पर लगी लाइटें ठीक नहीं की गई, अब ठीक होने की उम्मीद भी नहीं की जा सकती है। बताया जाता है कि लोग धनबाद नगर निगम के अधिकारी से कई बार मोबाइल पर वार्ता भी किये लेकिन आज तक स्ट्रीट लाइट ठीक नहीं कराया गया। मयूर गेट से कुँवर सिंह चौक शहर के मुख्य सड़कों में से एक है, उस सड़क पर लगे लाइट भी खराब है। इस इलाके में अंधेरे का फायदा उठा कर अपराधी चोरी की घटनाओं को अंजाम देते हैं। विभाग द्वारा इसे ठीक करने के लिए कोई पहल नहीं की जा रही है। स्थानीय निवासी बताते हैं कि राँगामाटी,आर एम के फोर,आई एम टाइप,आर एम एल टु कॉलोनी की स्ट्रीट लाइटें कई माह से खराब पड़ी हैं, जिसका फायदा अपराधी किस्म के लोग आए दिन उठाते रहते हैं।

मनोहरटांड में सुबह के उजाले में भी स्ट्रीट लाइट जलती रहती है। इस संबंध में कई बार शिकायत की गई फिर भी नगर निगम के द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की जाती है।इसी प्रकार सड़क सरस्वती विद्या मंदिर स्कूल सिन्दरी शहरपुरा के ठीक सामने सड़क में गड्ढा है, वहीं मनपसंद मिठाई दुकान टेम्पु स्टेंड शहपुरा के पास सड़क में गड्ढा है, कल्याण केन्द्र गेट के सामने, रविन्द्र परिषद स्कूल, के सामने,एफ सी आई एल के मुख्य गेट के नजदीक सड़क पर गड्ढा बना हुआ है इस तरह सिन्दरी के विभिन्न इलाकों में जहां तहां गड्ढा है जो बरसात के पानी भरने के कारण लोगों को भारी परेशानी उठानी पड़ रही है साथ ही लोगों को दुर्धटना का शिकार होना पड़ता है।

About The Author

निशाकांत शर्मा (सहसंपादक)

यह खबर /लेख मेरे ( निशाकांत शर्मा ) द्वारा प्रकाशित किया गया है इस खबर के सम्बंधित किसी भी वाद - विवाद के लिए में खुद जिम्मेदार होंगा

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अपडेट खबर के लिए इनेबल करें OK No thanks