बरेली .विश्व हिन्दू महासंघ बरेली जिलाध्यक्ष अशोक अग्रवाल जी ने जिलाधिकारी को सौपा विज्ञापन कि जमात के जावेद हबीब द्वारा सनातनी परंपरा को ठेस पहुंचाने हेतु अपनी नाथ नगरी बरेली में एक सेमिनार का आयोजन किया जा रहा है विगत वर्षों में उनके कई सेमिनार विवादित रहे जिसमें महिलाओं के सर पर थूक कर बाल काटना थूक लगाकर फेशियल करना श्रीमान जी यह व्यक्ति अपने फॉलोवर्स को अपने संबोधन में कहता है कि इस थूक में जान है और सभी से ऐसा करने को प्रेरित करता है श्रीमान जी विगत कॉविड कल में भी सभी के संज्ञान में आया कि किस प्रकार तबलीगी लोगों ने थूक जिहाद कोरोना को फैलाकर पूरे भारत में दहशत फैलाई महोदय यह जिहादी लोग ऐसा करके हमारे धर्म को दूषित करने का प्रयास करते हैं ऐसे लोगों का कार्यक्रम अपनी नाथ नगरी में होना बड़े शर्म की बात है और शांति भंग होने की आशंका है विश्व हिंदू महासंघ बरेली आपसे अनुरोध करता है कि जावेद हबीब के नाम से चल रहे सभी पार्लर बंद कराए जाएं और ऐसे सेमिनार आयोजित करने बालों पर कठोर कार्रवाई की जाए
जिसमें महानगर प्रभारी पुनीत शर्मा, महानगर अध्यक्ष केशव सिंह,महानगर वरिष्ठ उपाध्यक्ष पंडित प्रदीप संखधार,भोजीपुरा ब्लाक प्रभारी किशन कुमार सहित अनेक कार्यकर्ता मोजूद रहे

