
जनपद जौनपुर के थाना नेवढियां ग्राम सभा नोनारी के विद्यालय पर आधा से ज्यादा टीचर हुए अनुपस्थित विद्यालय का नाम कंपोजिट विद्यालय नोनारी रामपुर जौनपुर ! जनपद जौनपुर के थाना नेवढियां ग्राम सभा नोनारी के कंपोजिट विद्यालय नोनारी रामपुर जौनपुर । कंपोजिट विद्यालय नोनारी रामपुर जौनपुर में उपस्थित टीचर अशोक कुमारी देवी प्रधानाध्यापीका , मदन लाल वर्मा सहायक अध्यापक , संदीप यादव सहायक अध्यापक , लव कुमार सिंह शिक्षा मित्र , विजय कुमार पाल सहायक अध्यापक अध्यापक यह पांचो टीचर समय से उपस्थित मिले , अनुपस्थित टीचरों की संख्या – माधुरी पांडे सहायक अध्यापिका , विकास तिवारी सहायक अध्यापक , इंद्रजीत सिंह सहायक अध्यापक , विनय कुमार सिंह सहायक अध्यापक , गणेश प्रसाद श्रीवास्तव सहायक अध्यापक इनका जिले में नाम है विवादित टीचरों में इनका पहला स्थान प्राप्त किए हैं यह पढ़ाते कम है और राजनीति ज्यादा करते हैं हमारे रिपोर्टर के अनुसार गांव के बच्चों के अभिभावकों ने बताया की डेली गणेश प्रसाद श्रीवास्तव अभिभावकों को धमकी और गालियां देते रहते हैं खुला चैलेंज करते हैं क्या कर लोगे सस्पेंड ही करवाओगे और क्या कर लोगे यह गाली बाज टीचर आखिर किस माननीय के रहमो करम पर अभिभावकों को गाली देते हैं जिले में पहला स्थान गाली बाज गणेश प्रसाद श्रीवास्तव कैसे किसके इशारे पर अभिभावकों को गाली देता है इनका माननीय कौन है नोनारी ग्राम सभा में किस माननीय का हाथ गणेश प्रसाद श्रीवास्तव के सर पर है कैसे टिके हुए हैं जनपद के विवादित सहायक अध्यापक जिला में इनका नाम रोशन है गणेश प्रसाद श्रीवास्तव का ! सोनिया देवी शिक्षा मित्र जो की हमारे रिपोर्टर वहां पर पहुंचे तब तक वह विद्यालय नहीं आई पता चला की 9:30 बजे वह डेली आती है , अनुदेशक – सरोज यादव अनुदेशक, सुषमा पटेल अनुदेशक , संगीता दिनकर अनुदेशक यह तीन�