अति भयावह! पत्नी की मौत का बदला लेने के लिए बना खून का प्यासा!

राजस्थान के बूंदी जिले में जागरण के दौरान मंच पर हो रहे डांस को देखनें में लोग मशगूल थे, तभी एक शख्स ने मंच पर बैठे बनवारी लाल मीणा के सर पर कुल्हाड़ी से वार कर दिया, लहुलुहान बनवारी को गंभीर हालत में कोटा के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
हमलावर की पहचान तेजराम के तौर पर हुई है, पिछले साल गेंडोली इलाके में ट्रैक्टर ट्रॉली के पलटने से तेजराम की पत्नी सहित दो लोगों की मौत हो गई थी, उसे शक था कि बनवारी ने साजिशन ये दुर्घटना कराई है, तब से वह बदले की फिराक में था.