
ब्रेकिग-एटा !! लोकसभा चुनाव घोषित होने के बावजूद स्विट कार नं. यू .पी.80 BM 8563 गाडी पर झंडा लगाकर व फ्रन्ट शीशे पर पूर्व जिलाध्यक्ष निषाद पार्टी का स्टीकर लगाकर कर रही है आचार संहिता का उलंघन !! निषाद पार्टी के जिलाध्यक्ष राकेश कुमार कश्यप ने पूर्व व वर्तमान निषाद पार्टी के सभी पदाधिकारियों से कहा है कि चौपहिया /दुपहिया वाहनो से पार्टी स्टीकर झंडा आचार संहिता लगे रहने तक हटा लें , अन्यथा जिला प्रशासन एटा के द्वारा यदि कोई वैधानिक कार्यवाही की जाती है तो उस स्थिति में निषाद पार्टी उत्तरदायी नहीं होगी ! राकेश कुमार कश्यप जिलाध्यक्ष निषाद पार्टी एटा