
एटा ~ थाना अलीगंज पुलिस को मिली सफलता, टॉप-10 अपराधी शराब माफिया श्रीपाल कच्ची शराब, शराब बनाने के उपकरणों व अवैध असलहा कारतूस सहित गिरफ्तार, वर्ष 2016 में हुई हूच-ट्रेजेडी का था मुख्य आरोपी, पहले भी भेजा गया था जेल वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एटा श्री सुनील कुमार सिंह के निर्देशन में अवैध शराब तथा शराब तस्करों व अवैध शस्त्र के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत क्षेत्राधिकारी अलीगंज श्री अजय भदौरिया के नेतृत्व में थाना अलीगंज पुलिस द्वारा एक टॉप -10 अपराधी को कच्ची शराब, शराब बनाने के उपकरण व अवैध असलहा कारतूस के साथ गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की गयी है। घटनाक्रमानुसार दिनांक 18.08.2020 को थाना अलीगंज पुलिस द्वारा लॉकडाउन शांति व्यवस्था ड्यूटी / चेकिंग संदिग्ध व्यक्ति / वाहन व शांति व्यवस्था ड्यूटी के दौरान मुखविर की सूचना पर ईदगाह के पीछे, बबूल के पेड़ के नीचे से शराब बना रहे टॉप-10 अपराधी को 10 लीटर अवैध कच्ची अपमिश्रित शराब व शराब बनाने के उपकरण, 500 ग्राम यूरिया खाद, व जामा तलाशी से 01 तमंचा व 04 जिंदा कारतूस 315 बोर के साथ समय करीब 09.05 बजे गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्त के विरुद्ध थाना अलीगंज पर *मु0अ0स0 277/2020 धारा 60/60(2) आबकारी अधि0 व 272 भादवि व मु0अ0स0 278/20 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट* पंजीकृत कर प्रभावी वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
गिरफ्तार अभियुक्त का नामपताः-
1- श्रीपाल पुत्र जगन्नाथ निवासी मो0 लुहारी दरवाजा कस्वा व थाना अलीगंज एटा।
बरामदगी
1- 10 लीटर अवैध कच्ची शराब, 500 ग्राम यूरिया, खाद
2- 01 तमंचा, 04 कारतूस 315 बोर
अभियुक्त का आपराधिक इतिहास
1.मु0अ0सं0 37/15 धारा 60 आब0अधि0 थाना अलीगंज, एटा
2.मु0अ0सं0 237/15 धारा 60 आब0अधि0 अलीगंज, एटा
3.मु0अ0सं0 324/15 धारा 60 आब0अधि0 अलीगंज, एटा
4.मु0अ0सं0 495/15 धारा 60 आब0अधि0 अलीगंज, एटा
5.मु0अ0सं0 119/16 धारा 25 ए एक्ट नयागांव एटा
6.मु0अ0सं0 183/16 धारा 60(2) आब0अधि0 व 272/273/328/302 भादवि अलीगंज, एटा
7.मु0अ0सं0 188/16 धारा 307 भादवि (पु0मु0) नयागांव, एटा
8.मु0अ0सं0 326/16 धारा 2/3 गैंगस्टर एक्ट अलीगंज, एटा
- मु0अ0सं0 277/20 धारा 60/60(2) व 272 भादवि थाना अलीगंज जनपद एटा
- मु0अ0सं0 278/20 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना अलीगंज जनपद एटा।
गिरफ्तार करने वाला पुलिस बल
- Si संजय सिंह।
- Si विजेंद्र सिंह।
- का0 1208 गुड्डुपाल।
- का0 1212 सन्त कुमार।