
,एटा–अपराधों से फेमस जरूर है पर इसमें अमूल्य धरोहर भी मौजूद हैं जो अपने मुकाम तक नहीं पहुंच पाई—
कल शिवरात्रि के पावन पर्व पर एटा का ऐतिहासिक कैलाश मंदिर पहली बार सुर्खियों में रहा बहुत खुशी के पलों में सामिल थे,हमारे जिला एटा में बहुत सी ऐसी पुरानी प्रसिद्ध पहचान है जो अभी तक अपनी मैन जगह नहीं पा सकी जैसे एटा शहर का कैलाश शिव मंदिर, जलेसर का पीतल का उद्योग घंटा घुंघरू– पंछियों से प्रसिद्ध जलेसर की बो झील जिसमें देश के कौने कौने से भांति भांति के पंछियों का आबागवन रहता है बो भी सर्दियों के मौसम में तीसरा इसी जलेसर में एक एसी प्रसिद्ध शिवलिंग भी मौजूद है जिसे दोनों बाहों में भरकर अपने हाथों को छूकर मनोकामना की इच्छा रख कर श्रद्धालु जगह जगह से आते हैं एसी और भी बहुत प्रसिद्ध चीजें हैं जो सदियों से गुमनामी के अंधेरे में गुम है इन पर आजतक किसी साशन प्रशासन और कलमकार की मेहरबानी अभी तक नहीं हुई जिससे यह अपराधों से फेमस इलाके को बड़ी पहचान मिल सकती थी जो नहीं मिली आज तक।
लेखिका पत्रकार दीप्ति चौहान।✍️