एटा Big ब्रेकिंग….
एटा मेडिकल कॉलेज की प्राचार्य रजनी पटेल के लाख सुधारात्मक रवैए के बाद भी नही सुधर रहे है स्वास्थ्य कर्मी, दवाई लेने आए मरीज और तीमारदारों से लगातार कर रहे है अभद्रता, पीड़ितों ने एटा मेडीकल कॉलेज की प्रिंसिपल से पूरे मामले की शिकायत की है,
पीड़ित तीमारदार योगेंद्र दवाई वितरण काउंटर पर पर्चा लेकर लेने गए थे दवाई, स्वास्थ्यकर्मी अमित कुमार और सुमित ने की तीमारदार से अभद्रता,
एटा मेडीकल कॉलेज की प्रिंसिपल डा0 रजनी पटेल ने जॉच कमेटी घटित कर जांच के दिए है आदेश,
एटा मैडिकल कॉलेज के प्राचार्य ने सीएमएस सुरेश चन्द्रा को दिए है जांच कर कठोर कार्यवाही के आदेश, स्वास्थ्य कर्मियों में मचा हड़कंप,
मेडिकल कॉलेज के स्वास्थ्य कर्मी मरीज और तीमारदारों से लगातार कर रहे है अभद्रता,
पीड़ितों ने एटा डीएम प्रेरंजन सिंह और मेडिकल कॉलेज की प्रिंसिपल रजनी पटेल से की है शिकायत,
एटा मेडिकल कॉलेज में स्वास्थ्यकर्मियों द्वारा तीमारदारों और मरीजों से अभद्रता करने का मामला।