एटा Big ब्रेकिंग…

एटा के थाना पिलुआ में दबंगों का कहर…दबंग अवैध तरीके से गेट लगा कर जबरदस्ती से कर रहे है अवैध निर्माण, पीड़ित ने गली में अवैध तरीके से गेट लगाने और निर्माण करने शिकायत की है,पुलिस ने पहुंचकर एसडीएम की रिपोर्ट देख निर्माण कार्य रुकवाया और आरोपियों को कार्य ना करने की दी हिदायत, पीड़ित लोकेंद्रपाल ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से लगाई है न्याय की गुहार,
एटा जिलाधिकारी के आदेश पर मौके पर पहुंचे तहसीलदार, लेखपाल और कानून गो की रिपोर्ट में स्पष्ट है कि गली में दरवाजा लगाना गलत है और ये इनकी निजी गली है, फिर भी दबंग जबरदस्ती से गेट और लेंटर डाल रहे थे,
जब कि सभी आरोपियों मुन्ना लाल,वीरेंद्र,रामविलास सहित सभी आरोपियों ने अपने शपथपत्र में कहा है कि गली में भविष्य में कोई गेट चौखट आदि नही चढ़ावेंगे यदि भविष्य में चढ़ाते है तो हमारे विरुद्ध कड़ी कार्यवाही की जाए,
दबंग वीरेंद्र,मुन्नलाल,रामविलास,रामनाथ ऊर्फ रानू सहित आधा दर्जन लोग आदेश रिपोर्ट के बाद भी जबरदस्ती और अवैध तरीके से गली को घेरने का कर रहे है प्रयास,
पूर्व इन्ही दबंगों द्वारा गली में अवैध तरीके से जबरदस्ती गेट लगा रहे का विरोध करने पर आरोपियों मुन्नालाल,वीरेंद्र,अवनीश,रामविलास सहित आधा दर्जन लोगों ने किया था लाठी डंडों और ईटों से हमला जिसमें पीड़ित लोकेंद्र पत्नी आशा और दो बेटियां राजनेष और विनीता सहित हुई थी घायल, पीड़ित की एफआइआर पर पुलिस ने की थी कार्यवाही,
थाना पिलूआ के जयसिंह पुर गांव का है पूरा मामला।