गौशालाओ में गोवंशो को लेकर आगे की रणनीति बनाई गई।

एटा विश्व हिन्दू परिषद के गौ रक्षा विभाग के तत्वावधान में एक बैठक का आयोजन कैम्प कार्यालय शान्ति नगर एटा पर किया गया।बैठक की अध्यक्षता प्रान्त अध्यक्ष अरविन्द सिंह चौहान ने की।बैठक में पूरे ब्रज प्रान्त में अधिकारीयो द्वारा सूजी फोन ना उठाये जाने पर चिंता व्यक्ति की तथा गौशालाओ में गोवंशो को लेकर आगे की रणनीति बनाई गई।
श्रीचौहान ने कहाँ कि कार्यकर्ताओं द्वारा अवगत कराया गया की पूरे ब्रज प्रान्त में प्रशाशनिक अधिकारियों का हाल बेहाल है किसी भी कार्य के लिए अगर सीयूजी नंबर पर फोन किया जाता है तो यह अधिकारी फोन नहीं उठाते तथा अपने अधीनस्थों से फोन उठाकर कह देते हैं कि सर अभी मीटिंग में है बाद में बात कराता हूँ लेकिन फिर बाद में भी वार्ता नहीं हो पाती है इस बात की पुष्टि के लिए ब्रज प्रांत के कुछ जनपदों में मेरे द्वारा खुद जिलाधिकारी व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय को फोन किया गया लेकिन फोन उठे नहीं जिससे इस बात की पुष्टि हुई कि प्रशासनिक अधिकारी सीयूजी फोन उठाते ही नहीं है। जिसके कारण समस्याओं का समाधान हो नहीं पाता है तथा जिसके कारण सरकार की भी छवि धूमिल हो रही है अधिकारियों का फोन ना उठाना मुख्यमंत्री जी को संज्ञान में लेना चाहिए।पूरे ब्रज प्रान्त में जनपद एटा के जिलाधिकारी व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय गोवंशो को लेकर काफी गम्भीर रहते है तथा इन दोनों अधिकारीयो का फोन भी तत्काल उठता है तथा कोई भी समस्या हो उसका तत्काल समाधान हो जाता है।
श्री चौहान कहाँ कि पूरे ब्रज प्रान्त में गौशालाओं की स्थिति बहुत ही दयनीय है जो की काफी चिंता का विषय है उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री गोवंशों के लिए रात दिन सोचते हैं तथा गोवंशो के आशीर्वाद से ही दुबारा सत्ता में आये जव कि विपक्ष गोवंशो को लेकर खूब चिल्लाया लेकिन उसका कोई असर नहीं पड़ा।लेकिन कुछ जनपदों में अधिकारी व कर्मचारी सरकार की छवि खराब करने में जुटे हुए हैं।
श्री चौहान ने कहाँ कि विश्व हिन्दू परिषद व गौ रक्षा विभाग के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं के द्वारा गोशालाओ का औचक निरीक्षण किया जा रहा है तथा कमियों को सुधार करने के लिए कहाँ जा रहा हैं तो कुछ जनपदों में गोशालाओ को संचालित करने वाले प्रधान व सचिव पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं को झूठे केस में फसाने की धमकियां दे रहे हैं ऐसी सूचनाएं प्राप्त हो रही है।पूरे ब्रज प्रान्त में सीयूजी फोन न उठाने वाले अधिकारीयो की सूची बनाकर मुख्यमंत्री जी को सौंपी जायेगी।
श्री चौहान ने कहाँ कि मेरा माननीय मुख्यमंत्री जी से अनुरोध है कि ऐसे अधिकारी जो कि सरकार की छवि को धूमिल करने में जुटे हुए हैं तथा सीयूजी फोन नहीं उठा रहे हैं ऐसे अधिकारियों के खिलाफ कार्यवाही की जाए तथा धमकिया देने वालो पर भी कार्यवाही की जाये।
बैठक में,अशोक सिसौदिया,अभयप्रिय श्रीवास्तव,दिलीप कुमार,अतुल कुमार, दिलीप कश्यप,संजय कुमार, जितेन्द्र कुमार, अविनेंद्र कुमार,आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

About The Author

निशाकांत शर्मा (सहसंपादक)

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× अब ई पेपर यहाँ भी उपलब्ध है
अपडेट खबर के लिए इनेबल करें OK No thanks