
एटा समाचार
नगर पालिका परिषद मे वना विजली घर जहा विजली के विल जमा किये जाते हे लेकिन दीपावली के त्योहार को लेकर कई दिन की छुटिया होने से उपभोक्ता अपना विजली का विल जमा नही कर पाये लेकिन जब आज लोग अपना विजली का विल जमा करने पहुँचे तो वहा वहा मौजूद कर्मचारियों नेवताया कि नेट नही आ रहा हे इस लिए विजली का विल जमा जमा नही हो पायेगा । ओर फिर विजली उप भोक्ता अपने विल वापस लेकर मायूस होकर लोट आये ।