
ब्रेकिंग न्यूज एटा
गुड्डनपुर की नहर के पुल पर बहन बेटियों के साथ अराजक तत्वों ने की बदतमीजी – रोड जाम – बड़ा बवाल होने की संभावना
एटा। गंजडुंडवारा रोड पर थाना बाग वाला क्षेत्र के ग्राम नगला धीमर की बहन बेटियों के साथ अराजक तत्वों ने की बदतमीजी पीड़ितों ने जब यह घटना घर जाकर अपने परिजनों को बताई तो उनके परिवार में आक्रोश व्याप्त हो गया। तथा वह लोग घटना स्थल गुड्डन पुर स्थित नहर के पुल पर जा पहुंचे। जहां पर गुंडई करने वाले लोग पहले से ही मौजूद हो थे। जिन्होंने पुन: पीड़ित महिलाओं के परिजनों के साथ भी मारपीट की जिसकी वजह से आसपास तथा वहां मौजूद अन्य लोगों ने विरोध स्वरूप रोड जाम कर दिया। और घटना की सूचना थाना पुलिस को दी है।
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर जा पहुंची है इस पूरे प्रकरण में महिलाओं से बदतमीजी करने वाले हमलावरों को राजनीतिक लोगों का संरक्षण बताया जा रहा है। इसी वजह से संरक्षण प्राप्त हमलावर इलाके की बहन बेटियों के साथ खुलेआम अराजकता करने तथा भद्र लोगों के साथ मारपीट करने से बाज नहीं आते हैं।