राष्ट्रीय सम्मेलन में मंच पर अयोध्या जी अशर्फी भवन के परम सम्मानित जगतगुरू1008 स्वामी श्री श्री धराचार्य जी

चित्र में अखिल भारतीय श्री ब्रहम भट्ट ब्राह्मण माँ सरस्वती मन्दिर एवं भट्ट भवन निर्माण ट्रस्ट अयोध्या जी के तत्वावधान में आयोजित एक ऐतिहासिक एवं महत्वपूर्ण राष्ट्रीय सम्मेलन में मंच पर अयोध्या जी अशर्फी भवन के परम सम्मानित जगतगुरू1008 स्वामी श्री श्री धराचार्य जी महराज साथ में उनके दाएँ राष्ट्रीय सम्मेलन की मुख्य अतिथि एवं यशस्वी राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री मती किरण भट्ट जी गुरू जी का दर्शन करती व आशीर्वाद लेती हुई साथ में जनपद कानपुर की जिला अध्यक्ष श्री मती पुष्पा शर्मा जी संरक्षक मंडल के राष्ट्रीय महामंत्री व ट्रस्टी आदरणीय श्री बी.पी.भट्ट जी पूर्वांचल राष्ट्रीय क्षेत्र की पूर्वांचल राष्ट्रीय अध्यक्ष ममता शर्मा जी उत्तर प्रदेश की प्रदेश अध्यक्ष श्री मती नीलिमा शर्मा भट्ट जी शंखनाद करके स्वागत करते हुए इस ट्रस्ट के आचार्य श्री राम यज्ञ शर्मा भट्ट जी व अन्य सम्मानित पदाधिकारी गण । गुरू जी के आने व आशीर्वाद मंच पर देने से कार्यक्रम में चार चाँद लग गया।
जय हो

About The Author

निशाकांत शर्मा (सहसंपादक)

यह खबर /लेख मेरे ( निशाकांत शर्मा ) द्वारा प्रकाशित किया गया है इस खबर के सम्बंधित किसी भी वाद - विवाद के लिए में खुद जिम्मेदार होंगा

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अपडेट खबर के लिए इनेबल करें OK No thanks