दैनिक kyun ना लिखूं सच रायपुर छत्तीसगढ़ से प्रवीण शर्मा
हरियाणा समाज के गणमान्य जगदीप कौशिक (राजु कौशिक) को कांग्रेस पार्टी के महामंत्री नियुक्त किया गया

छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अंतर्गत शहर जिला कांग्रेस कमेटी रायपुर के कार्यकारिनी में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी छत्तीसगढ़ प्रभारी कुमारी शैलजा जी के निर्देश पर प्रदेश अध्यक्ष दीपक बेज के अनुमोदन पर महामंत्री प्रशासन मलकित सिंह गेंदू एव सचिव एआईसीसी, रायपुर पश्चिम विधायक विकास उपाध्याय के अनुशंसा पर इनके कांग्रेस पार्टी की रीति नीति से जुड़कर कार्य को देखते हुए पार्टी के शीर्ष नेतृत्व ने हरियाणा समाज के गणमान्य जगदीप कौशिक (राजु कौशिक) को महामंत्री नियुक्त किया गया

इस अवसर पर कांग्रेस पार्टी के शीर्ष नेतृत्व का आभार प्रकट करने के लिए महामंत्री जिला कांग्रेस कमेटी रायपुर जगदीप कौशिक व हरियाणा समाज ने एक समारोह का आयोजन किया गया है।

इस सम्मेलन में मुख्य रूप से पूर्व कैबिनेट मंत्री एवं विधायक माननीय सत्यनारायण शर्मा जी व संसदीय सचिव एवं विधायक माननीय विकास उपाध्याय जी,वरिष्ठ विधायक कुलदीप जुनेजा जी, जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष श्री गिरीश दुबे जी एवं अन्य कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गण व समस्त हरियाणा समाज के गणमान्य व्यक्ति शामिल होंगे।
यह आभार एवम आशीर्वाद समारोह सम्मेलन शहीद उधम सिंह गार्डन सेक्टर 4 उदया सोसायटी टाटीबंध रायपुर
समय: शाम 4 बजे, कल दिनांक: 08.10.2023 को किया जायगा