अजगरा विधानसभा के खारी गांव में देशभक्त डॉक्टर रत्नप्पा भरमप्पा बड़े हर्ष और उल्लास के साथ मनाया गया।
वाराणसी

दिनांक 24 सितंबर 2023 को लोकसभा चंदौली के अंतर्गत अजगरा विधानसभा के खारी गांव में देशभक्त डॉ रत्नप्पा भरमप्पा कुम्हार जयंती को बड़े हर्ष उल्हास से मनाया। गया जिसके मुख्य तिथि हंसराज विश्वकर्मा जिलाध्यक्ष एवं एम एल सी भारतीय जनता पार्टी एवं विशिष्ट अतिथि डॉ धर्मेंद्र कश्यप काशी मेक्स ट्रेडिंग के सी एम डी आर बी प्रजापति बृजेश कुमार प्रजापति सदर लोकसभा जौनपुर पूर्व प्रत्याशी श्री सौरभ प्रजापति हंसराज विश्वकर्मा ने कहा पश्चिम आंचल में धर्मवीर प्रजापति को होम गार्ड मिनिस्टर बनाया है ओमप्रकाश गोला को माटी कला बोर्ड का अध्यक्ष बनाया गया है लेकिन कुम्हार आंदोलन मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा जो पार्टी लोकसभा एवं विधान सभा में हिस्सेदारी पूर्वांचल के 26 लोकसभा सीट एवं उत्तर प्रदेश के पूरे लोकसभा सीट से आज तक कोई भी प्रजापति के बेटे को कोई पार्टी टिकट देने का काम नहीं किया लिहाजा कुंभार समाज ने संकल्प लिया कि वर्तमान सरकार भारतीय जनता पार्टी एवं विपक्ष की पार्टियों ने अगर कुंभार के बेटे को लोकसभा चंदौली से सांसद प्रत्याशी बनाते हैं तो कुम्हार प्रजापति समाज उस पार्टी को वोट देने का काम करेगा। अन्यथा कुंभार समाज अपने समाज के पूर्वांचल के शेर जनता को जागरुक करने वाले जनता सुख एवं दुख में सहयोगकरने वाले राम गोविंद प्रजापति को लोकसभा चंदौली से निर्दल प्रत्याशी के तौर पर चुनाव लड़ कर अपने समाज के साथ सर्व समाज के वोटों के साथ विजय होने का कार्य करेंगे साथ में उपस्थित रहे कुम्हार आंदोलन मंच के प्रमुख महासचिव पप्पू प्रजापति जिलाध्यक्ष अवध कुमार प्रजापति विकास कुमार प्रजापति विजय कुमार प्रजापति सुनील प्रजापति राजेंद्र प्रजापति श्री राजू प्रजापति मूलचंद प्रजापति गोविंद प्रजापति पूर्व प्रधान आदि लोग शामिल हुए!