
एटा।ब्लैकमेलिंग करके १८लाख रूपये लेने आई महिला को सोशल वर्कर ने रंगे हाथों पकड़ कर किया कैमरे में कैद।
रिकॉर्डिंग होने तथा पकड़े जाने के भय से चप्पल छोड़कर भागी महिला।
फैसले के नाम पर दो लाख नगद व दो चैको का बैग पुलिस कार्यालय के पीछे से अपने साथी के साथ ले गरी ब्लैकमेलर महिला।
पूर्व में महिला अपने पड़ोसी के खिलाफ रेप कर वीडियो बनाने का लिखा चुकी है मुकदमा।
उक्त मुकदमे में ही फैसले के नाम पर हुआ था १८ लाख में फैसला।
बीते दिन वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कार्यालय स्टेट बैंक के पास हुई थी भुगतान करने की डील।
ज्वाला शक्ति संगठन की महिला सोशल वर्कर ने पीड़ित की बहन बनकर की थी महिला से रुपए देने की बात।
प्रभारी निरीक्षक बोले महिला को पुराने रेप के मुकदमे को लेकर बनाया जा रहा है दबाव । किंतु महिला से बैग बरामदगी के बाद दो लाख बरामद होने की बात नकार गयी कोतवाली नगर पुलिस। प्रभारी निरीक्षक कोतवाली नगर अशोक कुमार सिंह ने बताया कि महिला की शिकायत पर अपर पुलिस अधीक्षक द्वारा कराई जा रही है रेप की घटना में दोषियों के खिलाफ जांच।
महिला सोशल वर्कर काजल जादौन ने दी कोतवाली नगर में मधु यादव द्वारा रेप का फर्जी मुकदमा दर्ज करवाने के बाद 18 लाख रुपए की ब्लैक मेलिंग करके दो लाख नगद तथा 18 लाख रुपए के चेक जबरन लिए जाने के संबंध में समाचार लिखे जाने तक कोतवाली नगर में कोई रिपोर्ट दर्ज नहीं हो सकी थी वही पुलिस इस घटना को पिछली रेप की घटना से जोड़कर चल रही थी प्रभारी निरीक्षक अशोक कुमार द्वारा जांच कराए जाने की बात कही गई है। वही समाचार लिखे जाने तक ब्लैक मेलिंग करने आई महिला थाने में बैठी थी