
प्राइवेट एंबुलेंस चालक ने एसएन का नाम काटकर प्राइवेट हॉस्पिटल का नाम लिखकर भर्ती करा दिया
एटा, । हादसे में घायल हुए युवक को एसएन मेडिकल कॉलेज आगरा लेकर जाना था पर प्राइवेट एंबुलेंस चालक ने एसएन का नाम काटकर प्राइवेट हॉस्पिटल का नाम लिखकर भर्ती करा दिया। हालत में सुधार न होने के बाद से निकाल दिया, इसके बाद युवक की मौत हो गई थी। मामले में जांच बैठ गई है। सीएमसएस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। शुक्रवार को मृतक के पिता से कॉल कर वार्ता की और घटना की जानकारी ली है।
थाना सकीट के गांव कवार निवासी अशोक (22) पुत्र पंकज 30 अगस्त को घरेलू सामान लेने गए थे। देर शाम बाइक से लौटते समय गांव अंगदपुर पुलिया के पास पहुंचे थे। वहीं पर वाहन ने रौंद दिया। टक्कर लगने से बाइक सवार युवक गंभीर घायल हो गया था। घायल को मेडिकल कॉलेज से आगरा रेफर किया था। आगरा के एसएन हॉस्पिटल में ले जाने के लिए मेडिकल कॉलेज से रेफर स्लिप भी दी गई थी। प्राइवेट एंबुलेंस चालक ने स्लिप पर आगरा के एक अस्पताल का नाम लिख दिया और मरीज को लेकर उसी अस्पताल में भर्ती करा दिया। घरवालों के अनुसार दो लाख रूपये इलाज के नाम पर ले लिए और बाद में घायल को बाहर ले जाने को कह दिया। परिवारीजन पांच सितंबर को अशोक को फिर से मेडिकल कॉलेज ले आएं थे। चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया था। स्वास्थ्य विभाग के कर्मियों ने रेफर स्लिप चेक की तो पता चला कि उसमें किसी प्राइवेट अस्पताल का भी नाम भी लिखा हुआ है।
मेडिकल कॉलेज की रेफर बुक देखी गई तो उसमें केवल एसएन आगरा के लिए ही रेफर लिखा हुआ था। प्राइवेट एम्बूलैंस चालक ने खुद ही प्राइवेट अस्पताल का नाम लिखा था। पूरे मामले में जांच बैठ गई है। शुक्रवार से सीएमएस डा. अशोक कुमार ने जांच शुरू कर दी है। शुक्रवार को मेडिकल कॉलेज की इमरजेंसी पहुंचकर जानकारी ली और मृतक के पिता पंकज को कॉल की और उनसे भी पूरी घटना की जानकारी ली है।