
एटा-एसडीएम सदर अबुल कलाम सीओ सकीट देव आनंद व सीओ सिटी राजकुमार सिंह के तेवर बदलते ही खाली हुआ रोड,
अनावश्यक रूप से घुम रहे लोग सीओ सिटी को देखते ही भागे,
पहले ही एक महिला समेत 3 लोग मिल चुके है कोरोना पॉजिटिव,
तीनो कोरोना पॉजिटिव को बागवाला सीएचसी रात को ही किया जा चुका है शिफ्ट,
एटा लोग पॉजिटिव मिलने से पुलिस और प्रशासन आ चुका है हरक़त में,
वक़्त रहते अनावश्यक रूप से घूमने वाले लोग सुधर जाए और अपने घरों में रहे,
अन्यथा पुलिस सख्ती के साथ घरो में रखेगी,
लॉकडाउन का अब सख्ती के साथ कराया जाएगा एटा मे पालन,
सीओ सिटी ने अनाउंसमेंट कर लोगो को शोसल डिस्टेंस के बारे मे हिदायत दी,
कल मंगलवार को बंदी रहेगी के संबंध में सीओ सिटी राजकुमार सिंह ने एनाउंसमेंट भी किया,