
थाना कैंट पुलिस के आतंक, अत्याचार, लूट खसोट , फर्जीवाड़ा, भ्रष्टाचार, असंवैधानिक कुकृत्य के विरोध में दिनांक 14/08/2023 को सुबह 10 बजे अपर आयुक्त प्रशासन श्रीमान सैनी महोदय को मांग पत्र सौंपकर मंडलायुक्त कार्यालय गोरखपुर परिसर स्थित शिव मंदिर प्रांगण में हमप्रार्थी महेंद्र कुमार श्रीवास्तव पत्रकार एवं महासचिव जर्नलिस्ट एण्ड ए एस डव्लू एसोसिएशन अन्तर्गत संचालित विद्यालय द नेशनल कान्वेंट स्कूल के प्रवन्धक, क्राइम सस्पेंस के व्यूरो प्रमुख, सदस्य प्रेस क्लब गोरखपुर एवं गोरखपुर जर्नलिस्ट एसोसिएशन आमरण उपवास अनसन सत्याग्रह में बैठ कर विरोध जताया। गोरखपुर जर्नलिस्ट एसोसिएशन एवं प्रेस क्लब गोरखपुर के अध्यक्ष श्रीमान रत्नाकर सिंह ने पूर्ण समर्थन दिया। तत्पश्चात अधिवक्ताओ समेत आम जनता ने पुलिस के लूट आतंक फर्जीवाड़ा व भ्रष्टाचार के इस लडाइ में भरपूर समर्थन देकर हौसला आफजाई किया ।लड़ाई पूर्ण होने तक समर्थन देने का वादा किया, जिससे घबरा कर इन्स्पेक्टर इन्टेलिजेन्टस,एल आइ यू, चौकी प्रभारी बेतिया हाता व कलेक्ट्रेट समेत कैंट इन्स्पेक्टर ने 18अगस्त तक मांग को पूरा कराने का लिखित पत्र देकर सत्याग्रह को समाप्त कराया।