एटा ब्रेकिंग…
एटा में आज 77 वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर BKU “स्वराज” ने निकाली तिरंगा चार पहिया और बाईक यात्रा,

BKU “स्वराज” के (कार्यवाहक) राष्ट्रीय अध्यक्ष डा0 तरुण शर्मा के नेतृत्व में 77 वें स्वतंत्रता दिवस पर निकाली गई तिरंगा यात्रा,
भारी संख्या में किसानों और शहर के आम लोगों ने हाथों में तिरंगा लेकर तिरंगा यात्रा में लिया भाग,
तिरंगा चार पहिया/बाइक यात्रा में शामिल हुए लोगों ने देश और राष्ट्र हित में वंदे मातरम और भारत माता की जय जैसे अनेकों लगाए जमकर नारे,
तिरंगा बाइक यात्रा का नजारा देख आम रास्ता गीर भी बोलते नजर आए भारत माता की जय,
तिरंगा यात्रा शहर के शहीद भगत सिंह जी की प्रतिमा के समक्ष पहुंचकर यात्रा का समापन किया गया,
इस अवसर पर राष्ट्रीय संगठन मंत्री दीपक शर्मा,प्रदेश प्रभारी आईटी सेल दीपक पंडित,कृष्णकुमार भारद्वाज, कमलेश मिश्रा, मुरारीलाल शर्मा,अनुपम मिश्रा,शीलेंद्र भारद्वाज,अनूप मिश्रा, कुलदीप यादव,इनाम सिंह वर्मा,आकाश वर्मा, पुष्पेंद्र सिंह, पुष्पेंद्र तैनगुरिया,राघवेन्द्र यादव, अभिषेक दीक्षित,सार्थक गुप्ता,दिनेश यादव,रोहित यादव,हरिनंदन यादव, बीपी यादव, नीतू यादव,अरुण यादव,दीपेंद्र यादव,दिनेश कुमार,अंकित कुमार,राम लखन,सौरभ यादव,अनु चौहान सहित सैकड़ों देश भक्त मौजूद रहे।