
*आज एटा रोटी बैंक पर रोटी बैंक के सक्रिय सदस्य डॉ योगेंद्र गुप्ता की शादी की सालगिरह की उपलक्ष में*
*एटा रोटी बैंक के संचालक मोहम्मद आमिर के आह्वान पर एटा सदर के विधायक विपिन वर्मा डेविड ने आकर*
डॉ योगेंद्र गुप्ता व उनकी पत्नी के साथ रोटी बैंक पर केक काटकर बांटी खुशियां
*वहीं दूसरी तरफ एटा सदर विधायक ने अपने हाथों से गरीब असहाय लोगों को परोसा भोजन*
डॉ योगेंद्र गुप्ता की फैमिली ने भी एटा रोटी बैंक पर गरीब लोगों को अपनी शादी की सालगिरह पर फल वितरण किए
*एटा सदर विधायक के रोटी बैंक आगमन पर एटा रोटी बैंक के सभी सदस्यों ने विधायक विपिन वर्मा डेबिट का पुष्प वर्षा कर किया भव्य स्वागत*
*इस मौके एटा रोटी बैंक के संचालक मोहम्मद आमिर इरफान एडवोकेट नदीम रेहान कुरैशी शाकिर सैफी गिर्राज शानू मिर्जा ज़ैद नवेद मनोज भूपेंद्र अवधेश फर्जंद फरमान जीशान कुरैशी दानिश ठेकेदार मोहम्मद वारिस असलम भाई आदि लोग उपस्थित रहे*