
धनबाद
सिंदरी (धनबाद)27जून ।
सिंदरी गौशाला ओ पी सीमा अंतर्गत कांडरा डी वी सी मोड़ के समीप धनबाद झरिया सिंदरी सड़क किनारे एक पेड़ से सीरिया (छड)लदा ट्रेलर संख्या एन एल01ए जी 2214अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गया ।
घटना मंगलवार लगभग सुबह 4बजे घटी ।इस घटना में वाहन का अगला भाग बुरी तरह चूर चूर हो गया ।केबिन में फंसे चालक छोटु यादव को स्थानीय लोगों के सहयोग से गैस कटर से गाड़ी को काट कर बाहर निकला गया ।चालक का इलाज चासनाल अस्पताल सी एच सी में कराया गया ।बताया जाता है कि उड़ीसा के बडविल से छड लाद कर गुवाहाटी जा रहा था ।घटना के बाद गौशाला पुलिस घटना स्थल पर पहुँच कर गाड़ी को अपने कब्जे में ले लिया है ।
चालक को चोट लगी है जान बच गयी है ।