जिला बुंलदशहर में आज फिर 16 कोरोना पोजेटीव होने की हुई पुष्टि
कोरोना का कहर फिर से सिकन्दराबाद में होता नजर आ रहा है।
कायस्थबाडा पुलिस चोकी के पीछे डा0 हुआ कोरोना पोजेटीव , ईलाका हुआ सील।
शिवाजी नगर की एक कोलोनी में वेरेकेंटिंग कर हुई सील, एक ओर कोरोना पोजेटीव होने की हुई पुष्टि।

नगर सिकन्दराबाद के संगठनों व विधायिका जी की मेहनत लायी रंग, आँड इन वन हुआ समाप्त , दोनों साईड की खुली दुकानें।
बता दे कि जिला बुंलदशहर में प्रतिदिन के क्रम में कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है यह महामारी दिनों दिन दनादन बढती जा रही हैं।
उसी क्रम में जिला बुंलदशहर में आज फिर 16 कैस कोरोना पोजेटीव होने की हुई पुष्टि स्वास्थ विभाग ने की है जो इस प्रकार से है – बुलन्दशहर में 04 , पाटरी नगर में 02 , ऊँचागांव में 01 , जँहागीराबाद 01 , शिकारपुर में 01 , लखावटी 02 , स्याना 01 गुलावठी 01 , बीबीनगर 02 व सिकन्दराबाद के रेलवे रोड पर शिवाजी नगर में 01 कोलोनी हुई सील इसके अलावा सिकन्दराबाद के मुहल्ला कायस्थबाडा में एक कोरोना पोजेटीव जो कल आया था उसकी पुष्टि स्वास्थ विभाग द्वारा डा बंगाली के रूप में की है उसी को लेकर आज कायस्थबाडा पुलिस चौकी के पीछे की कोलोनी भी वेरेकेडिंग करा कर सील करायी गयी है।
दुसरी तरफ नगर सिकन्दराबाद में आँड इन वन समाप्त हो गया है ओर दोनों साईड की दुकानें खुल गयी।
इन दुकानों को खुलवाने में नगर के संगठनों व सांसद डा0 महेश शर्मा व विधायिका विमला सोलंकी जी द्वारा भरपूर प्रयासों की मेहनत रंग लायी। ओर दोनों तरफ की सारी दुकानें खुलवायी गयी जिस कारण दुकानदारों में भी खुशी का माहौल नजर आया।