यूपी काडर के आईएएस अभिषेक सिंह इन दिनों ऐक्टर बन गए हैं। दिल तोड़के नामक गाने पर ऐसी ऐक्टिंग की करोड़ों लोग देख चुके हैं। समाजवादी पार्टी की सरकार में खनन माफिया से लोहा लेने के चलते सुर्खियों में आईं आईएएस दुर्गा नागपाल के पति हैं।
अभिषेक सिंह ने इस वीडियो सांग में दिल टूटे आशिक की भूमिका निभाई है। उनके मुताबिक, आईएएस की तैयारी करते समय भी उनका दिल टूट गया था। कहना है कि उनका दिल टूट गया था। जल्द ही नेटफ्लिक्स की वेब सीरीज ‘दिल्ली क्राइम 2’ के आगामी सीजन में भी एक अहम भूमिका को निभाते हुए नजर आएंगे।
अगर ऐक्टिंग में अभिषेक सफल हुए तो एक ऐक्टर का रोजगार छिनेगा और एक आईएएस का पद निकट भविष्य में खाली हो सकता है। हालांकि, अभिषेक ने मीडिया से कहा है कि दोनों जिम्मेदारियों से वह न्याय करेंगे। जल्द ही नेटफ्लिक्स की वेब सीरीज ‘दिल्ली क्राइम 2’ के आगामी सीजन में भी एक अहम भूमिका को निभाते हुए नजर आएंगे.