
एटा-एटा उद्योग व्यापार मंडल के पदाधिकारिओं ने एक ज्ञापन सीएम योगी आदित्यनाथ उत्तर प्रदेश सरकार के नाम ADM प्रशासन कों सौंपा,
सीएम के नाम सौपे गए ज्ञापन के माध्यम से एटा उद्योग व्यापार मंडल एटा के पाधिकारियो ने किया अनुरोध,
जीएसटी विभाग द्वारा दिनांक १६- ५- २०२३ से १५- ७- २०२३ तक चलने वाले सर्वे ,छापे आदि के अभियान को व्यापारी एवम व्यापार हित में तत्काल प्रभाव से रोक दिया जाए-अध्यक्ष अतुल राठी
जीएसटी विभाग द्वारा जारी दिनांक १६-५-२०२३ से १५-७-२०२३ तक चलने वाले सर्वे , छापे आदि की कार्यवाही के शासनादेश को पढ़कर समस्त व्यापारी समाज में भय का वातावरण व्याप्त हो गया-अध्यक्ष अतुल राठी
व्यापारी समाज अपने ऊपर अनावश्यक कार्यवाही एवम शोषण आदि के भय से काफी भयभीत है-अध्यक्ष अतुल राठी
पूर्व में भी जीएसटी विभाग द्वारा सर्वे ,छापे आदि की ऐसी ही कार्यवाही की गई थी जिससे व्यापारी समाज काफी भयभीत हो गया था-अध्यक्ष अतुल राठी
व्यापारी समाज में व्याप्त भय को समाप्त करने के उद्देश्य से मुख्यमंत्री द्वारा पूर्व में भी एक स्थगन आदेश पारित किया गया था-अध्यक्ष अतुल राठी
व्यापारी समाज देश की आर्थिक प्रगति का मूल आधार है अतः व्यापारी की सुरक्षा राष्ट्र की सुरक्षा है-अध्यक्ष अतुल राठी
ज्ञापन सौंपने वाले व्यापार मंडल पदाधिकारी एवं व्यापारी सदस्यों में मुख्यरूप से अशोक सर्राफ , कल्लू मियां , प्रदीप गुप्ता , राकेश वार्ष्णेय चिकोरी वाले, राकेश वार्ष्णेय आर के ज्वैलर्स,अध्यक्ष अतुल राठी, डेविड जैन , कैलाश जैन , अमित गुप्ता , आदेश कुमार गुप्ता , संजीव कुमार जैन ,प्रसून वार्ष्णेय , गणेश वार्ष्णेय , संजीव वार्ष्णेय , प्रवेश मिश्रा ,उमेश प्रताप सिंह , चंद्रमोहन वार्ष्णेय , धर्मवीर गहलोत ,पंकज गुप्ता , साबिर मियां, विनायक गुप्ता ,आनंद सर्राफ , दीपक जैन ,राजीव जैन ,दीपक वार्ष्णेय , नेवी जैन , गोपाल वार्ष्णेय ,पुष्पेंद्र वार्ष्णेय ,सतीश वार्ष्णेय समेत अन्य पदाधिकारी एवं व्यापारी सदस्य मौजूद रहे