*हेलमेट न होने पर चालान, नाराज शख्स ने भीड़ के सामने ही उतारे कपड़े* राजस्थान में बिना हेलमेट के बाइक से जा रहे एक शख्स का चालान करने पर पुलिस को अजीबोगरीब स्थिति का सामना करना पड़ा. उस शख्स ने पुलिस, बीवी-बच्चों और भीड़ के सामने ही एक-एक कर अपने सारे कपड़े उतार दिया. यह अजीब वाकया भीलवाड़ा जिले का है. भीलवाड़ा में पुलिसकर्मियों ने बिना हेलमेट के एक बाइक सवार का चालान काटा तो उसे इतना नागवार गुजरा कि उसने अपने सारे कपड़े एक-एक कर खोल कर हंगामा कर दिया. वह बड़बड़ाता जा रहा था कि इतनी ईमानदारी से रह रहे हैं लेकिन फिर भी तकलीफ दी जा रही है. इतना चालान हम कहां से भरेंगे, मैंने तो कपड़े उतार दिए हैं फिर चाहे भले ही मुझे मार लो.