कलश यात्रा के साथ भागवत महापुराण की कथा शुरू

एटा,जलेसर अवागढ़ क्षेत्र के गांव मीसा खुर्द में रविवार की सुबह श्रीमद् भागवत कथा महापुराण की कथा से पूर्व भगवताचार्य बाल योगी स्वामी ब्रह्मानंद जी महाराज ने विधि विधान से पूजा अर्चना की। इसके बाद हेलीकॉप्टर द्वारा श्रद्धालुओं के ऊपर फूल बरसा कर धूमधाम से कलश यात्रा निकाली गई।
कलश यात्रा में बैंड बाजे की धुन पर महिला-पुरुष व बच्चे जमकर थिरके। जगह-जगह कलश यात्रा का फूल माला एवं पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया। यात्रा मीसा खुर्द, नरौरा आदि में होती हुई कथा स्थल पर
भागवत कथा से पूर्व निकली कलश यात्रा में शामिल भक्त । संवाद
पहुंचकर संपन्न हुई। पहले दिन वाचन किया। कथा सुनने के लिए कथा व्यास बाल योगी स्वामी ब्रह्मानंद जी महाराज ने श्रीमद् श्रद्धालुओं की काफी भीड़ उमड़ भागवत महापुराण की कथा का पड़ी। श्रद्धालु विनीता शर्मा, संजीव शर्मा, प्रेंस शर्मा,रजनीश शर्मा , आदित्य शर्मा,बाबूजी, देवेन्द्र,राजू ,दीवान , दुष्यंत,कमल, गुलवीर सिंह,हरेंद्र, कौशल राजपूत नगला गुलरिया