
बच्चों को स्वेटर बैग कॉपी बाट मनाया बाल दिवस ।
एटा : लायंस क्लब एटा ने आज महाराणा प्रताप नगर स्थित इन्वेस्ट वर्ल्ड ऑफिस पर जरूरत मंद दर्जनों बच्चों को स्वेटर बैग कॉपी आदि बाट कर बनाया बाल दिवस , इस मौके पर मुख्य अथिति के रूप में जिले के टी.एस आई बचान सिंह शाक्य रहे ,लायंस क्लब के चेयरपर्सन अनुज चौहान ने बताया के क्लब हमेशा जरूरत मंद बच्चों का सहयोग करता है दर्जनों बच्चों की स्कूल फीस भी क्लब द्वारा जमा करवाई गई है जिससे व पढ़ सके व नि शुल्क कोचिंग भी क्लब के माध्यम से चलाई निरंतर चलाई जा रही है , आज बाल दिवस के मौके पर उपहार पाके बच्चों के चेहरे खिल उठे | इस मौके पर क्लब के अध्यक्ष स्वागत पचौरी , उपाध्यक्ष देवेश पाल सिंह निदेशक आशीष कोहली , सदस्य कमलेश चौहान , इन्वेस्ट वर्ल्ड से आयशा जैन , अंकुर जैन , शत्रुघ्न चौहान आदि लोग उपस्थित रहे ।